Panchayat 4 Cast Fees: मंजू देवी से प्रह्लाद चाचा तक, ‘पंचायत 4’ के पूरी स्टार कास्ट की फीस जानिए

Panchayat 4 Cast Fees: अमेजन प्राइम की ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज होने वाला है. ऐसे में सचिव जी, प्रधान जी से लेकर विकास तक पूरी स्टारकास्ट की फीस और कहानी में नया क्या होगा जानिए.

By Sheetal Choubey | June 12, 2025 8:02 AM
an image

Panchayat 4 Cast Fees: अमेजन प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने कंटेंट, सादगी और रियल किरदारों की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है. अब फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार है, वो है ‘पंचायत सीजन 4’, जो 24 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है. लेकिन इस बार सिर्फ कहानी नहीं, किरदारों की फीस भी चर्चा में है. ऐसे में आइए जानते हैं किस एक्टर ने इस सीजन के लिए कितनी फीस ली है और क्या कुछ नया देखने को मिलेगा.

पंचायत 4 की स्टारकास्ट फीस

कलाकार का नामकिरदारप्रति एपिसोड फीसकुल अनुमानित फीस
जितेंद्र कुमारसचिव जी70–75 हजार5.6 लाख (8 एपिसोड)
नीना गुप्तामंजू देवी50 हजार4 लाख (8 एपिसोड)
रघुवीर यादवप्रधान जी40 हजार3.2 लाख
फैसल मलिकउप-प्रधान प्रह्लाद20 हजार1.6 लाख
चंदन रॉयविकास30–40 हजार (अनुमानित)2.4–3.2 लाख

इन आंकड़ों से पता चलता है कि ‘पंचायत’ स्टारकास्ट को बाकी मेगा बजट वेब सीरीज के मुकाबले सादगी से भुगतान किया जाता है, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस किसी बड़े सितारे से कम नहीं.

पंचायत 4 की रिलीज डेट और ट्रेलर डिटेल्स

‘पंचायत सीजन 4’ का मजेदार ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ और आते यह ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार फुलेरा गांव में पंचायत चुनाव का माहौल है. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है.

क्या है खास इस बार?

  • पंचायत चुनाव की उठा-पटक
  • सचिव जी का निजी संघर्ष
  • प्रधान जी पर हुए हमले का रहस्य
  • रिश्तों में नई गरमाहट और पुराना ह्यूमर

यह भी पढ़े: Raid 2 Verdict Flop or Hit: अजय देवगन की ‘रेड 2’ हिट या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस का फाइनल रिपोर्ट कार्ड आउट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version