Panchayat 4: ‘सचिव जी’ का किरदार नहीं करना चाहते थे जितेंद्र कुमार, कहानी में नहीं लगा था कोई भी दम

Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4', 2 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज के चौथे सीजन का टीजर देख दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है क्योंकि इसका हर किरदार लोगों के भावनाओं से जुड़ा है. अगर बात करें सचिव जी की, तो उनके बिना यह सीरीज अधूरा है, लेकिन आपको बता दें कि सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार इस किरदार को नहीं करना चाहते थे और इस शो के हिट होने की उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी.

By Shreya Sharma | May 5, 2025 12:27 PM
an image

Panchayat 4: ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2 जुलाई से रिलीज होने वाला है. इस सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिससे फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है. इस सीरीज के तीन सीजन ओटीटी की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक है. गांव की कहानी और लोगों की सादगी पर बनाई गई यह सीरीज दर्शकों के दिल को छू गई है और इसके हर किरदार को सभी बहुत पसंद करते है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार इस किरदार को नहीं करना चाहते थे और उन्हें इसपर शक था कि यह हिट होगी भी या नहीं.

अमेरिकी सीरीज ‘The Office’ जैसा लगा पंचायत

पंचायत सीरीज में फुलेरा गांव के सचिव अभिषेक त्रिपाठी का किरदार सबसे अनोखा है. जितेंद्र कुमार ने इस किरदार को इतनी सुंदरता और सादगी से पेश किया है कि यह दर्शकों के बीच सबसे पसंद किया जाने वाला किरदार है. यह किरदार उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ भी साबित हुआ है. लेकिन यह बहुत हैरानी की बात है कि जितेंद्र कुमार शुरुआत में इस किरदार को लेकर शक में थे और उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए बताया कि पहले उन्हें इस किरदार में कोई दम नहीं लगा. यह सीरीज उन्हें अमेरिकी सीरीज ‘The Office’ जैसा लगा, जिसके कारन वह इस सीरीज को लेकर शक में थे.

मेकर्स को सही चेहरे की तलाश थी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पंचायत की कहानी और उसके शुरुआती कांसेप्ट उन्हें बहुत ही साधारण लगे, जिसमें सिर्फ पंचायत ऑफिस को दिखाया गया है. लेकिन जब उन्होंने इसकी पूरी कहानी पढ़ी और शूटिंग की लोकेशन और रिसर्च की, तब उन्हें लगा कि यह कहानी सिर्फ एक ऑफिस तक नहीं है, बल्कि इसकी गहराई और भावना इसे खास बनती है. सीरीज के मेकर्स को सचिव जी के लिए एक सही एक्टर की तलाश थी, तब जितेंद्र कुमार को इसके लिए ऑफर किया गया. शुरुआत में वो इस किरदार को करने से डर रहे थे, लेकिन ‘द वायरल फीवर’ (TVF) की टीम ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया.

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: बीस हजार कमाने वाले सचिव जी असल जिंदगी में है करोड़ों के मालिक, जीते है सेलिब्रिटी लाइफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version