Panchayat 4: क्या इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी आगे बढ़ेगी? सीजन 1 में हुई थी पहली मुलाकात

Panchayat 4: लंबे इंतजार के बाद पंचायत का सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी देखने को मिली है, जो हर सीजन में आगे बढ़ती जा रही है. ट्रेलर में फैंस को उनकी केमेस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है.

By Shreya Sharma | June 12, 2025 12:36 PM
an image

Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत सीजन 4, 24 जून 2025 को रिलीज होने वाला है. पहले यह सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होने वाला था, लेकिन मेकर्स ने फैंस के वोटिंग और उनकी उत्सुकता को देखते हुए इसके डेट को पहले कर दिया है. इसके बाद हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी भी बीते 3 सीजन से आगे बढ़ चुकी है. 

पानी की टंकी पर मुलाकात 

आपको बता दें, 2020 मे पंचायत के सीजन 1 में दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. रिंकी और सचिव जी पहली बार पंचायत ऑफिस के पास पानी की टंकी पर मिले थे. जहां रिंकी टंकी पर छुप कर चाय पीने आया करती थी. इस पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार शुरू हो जाता है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आती है. 

काम के बहाने हुआ अट्रैक्शन 

दूसरे सीजन में रिंकी और सचिव जी काम के बहाने एक दूसरे से मुलाकात करते थे. कभी रिंकी अपनी परेशानी लेकर सचिव जी के पास आती थी, तो कभी सचिव जी, प्रधान जी से मिलने उनके घर जाते थे. ऐसे करते- करते दोनों के बीच अट्रैक्शन शुरू हुआ था. हालांकि दोनों ने कभी इसका जिक्र नहीं किया. 

बाइक पर साथ में घूमने निकले 

तीसरे सीजन में जनता की मांग थी कि रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी को ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिया जाए. तब मेकर्स ने इस सीजन में दोनों की लव स्टोरी दिखाई. इस सीजन में दोनों एक दूसरे के पास आने लगे और दोनों फोन पर भी थोड़ी-थोड़ी बातें करने लगे. इसके बाद दोनों एक साथ बाइक पर भी घूमने गए थे. 

चुनाव के बीच और करीब आयेंगे दोनों?

इन तीन सीजन में बढ़ते लव स्टोरी के बाद फैंस अब इसे और भी ज्यादा अच्छे से देखना चाहते थे. इसीलिए इस बार उन दोनों को पहले से और ज्यादा स्क्रीन स्पेस दिया गया है. ट्रेलर से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए है. चुनावी माहौल के बीच रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी फैंस को बहुत खुश करने वाली है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. 

ये भी पढ़ें: Avika Gor: बालिका वधू की आनंदी ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, KISS करते फोटो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Amazon Prime: अमेजन प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में, रिलीज होते ही ओटीटी पर कर लिया कब्जा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version