Panchayat 4 के झलकियां देख नाखुश हुए कई फैंस, कहा – ‘TMKOC जैसा बना…

Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत 4, 24 जून को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया है. साथ ही नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसके बाद दर्शक बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. हालांकि कुछ लोगों को यह सीजन पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने इसे TMKOC से भी कंपेयर किया है.

By Shreya Sharma | June 16, 2025 10:10 AM
an image

Panchayat 4: ‘पंचायत’ वेब सीरीज का क्रेज देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस सीरीज के अब तक तीनों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अब इसका चौथा सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा है. सीजन 4 की कुछ झलकियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सीजन के कुछ अहम पल देखने को मिलते हैं.

‘TMKOC जैसा बना दिया है…’

नीना गुप्ता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘नया सीजन नई कहानी और वही फुलेरा. प्राइम पर पंचायत 24 जून से.’ उनके इस पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अंत में ट्विस्ट होगा कि चुनाव कौन जीता और फिर पता चलेगा सीजन 5 में.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमें पुरानी पंचायत ज्यादा पसंद थी, वो सीधी-सादी और सादगी से भरी हुई थी, अब लगता है इसे भी TMKOC जैसा बना दिया गया है.’  

फैंस को है 24 जून का इंतजार 

सीजन 4 में गांव की राजनीति और नेताओं की टक्कर को दिखाया गया है. इस बार नीना गुप्ता और सुनीता राजवार आमने-सामने होंगी और गांववालों को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगी. इस सीजन में भी आप सब के चहेते जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा ही लीड रोल में है. दर्शकों को अब 24 जून का इंतजार है, जब पंचायत की कहानी एक नए मोड़ पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Anirudh Ravichander ने काव्या मारन के साथ शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘शादी, आह…’

ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में चुनाव लड़ने वाली मंजू देवी को पॉलिटिक्स में नहीं है इंटरेस्ट, बनराकस की पत्नी को भी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version