Panchayat 4 की रिंकी क्या सचिव जी को कर रही है असल जिंदगी में डेट, संविका बोली- हम ज्यादा बात…
Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी की लवस्टोरी देखने को मिली. दोनों ने आखिरकार एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार किया. अब एक्ट्रेस संविका ने ऑफस्क्रीन बॉन्ड पर बात की.
By Ashish Lata | July 1, 2025 2:56 PM
Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 फैंस को ड्रामा, प्यार, कॉमेडी और राजनीति के रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने के लिए वापस आ गया है. इसमें सचिवजी उर्फ जीतेंद्र कुमार और रिंकी उर्फ संविका भी हैं. जिनका रोमांस लेटेस्ट सीजन में देखने को मिला. फैंस ने भी इस खूबसूरत जोड़ी को ऑनस्क्रीन पसंद किया. हालांकि कई के मन में ये सवाल है कि क्या दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे के प्यार में हैं क्या. अब संविका ने इसका जवाब दिया है.
संविका ने सचिव जी संग अपनी बॉन्डिंग पर की बात
न्यूज़18 से बातचीत में अभिनेत्री संविका ने जितेंद्र कुमार के साथ अपने ऑफस्क्रीन बॉन्ड को लेकर बात की. अभिनेत्री ने कहा, “वास्तविक जीवन में, मुझे लगता है कि मेरे और जितेंद्र के बीच एक अनकही केमिस्ट्री है. हम ज्यादा बात नहीं करते हैं.” संविका ने साझा किया कि सह-अभिनेता के रूप में जितेंद्र काफी मददगार हैं. हम सीन करते समय एक-दूसरे को समझते हैं. हम एक साथ इतना रिहर्स नहीं करते हैं. वह मुझे काफी कंफर्टेबल महसूस कराते हैं.
जितेंद्र संविका को कंफर्टेबल करवाते हैं महसूस
अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनके और जितेंद्र के बीच की कमेस्ट्री स्क्रीन पर झलकती है. उन्होंने आउटलेट से बातचीत में कहा, “जितेंद्र ने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं इंडस्ट्री में नई हूं. हमारे बीच जो सहजता है, वह स्क्रीन पर झलकती है.” पंचायत सीजन 4 में, सचिवजी ने आखिरकार रिंकी के लिए अपने प्यार को कबूल कर लिया है. एक एपिसोड में, सचिवजी को रिंकी के साथ अपने “भविष्य” के बारे में बात करते हुए देखा जाता है, जिस पर रिंकी जवाब देती है, “भविष्य के बारे में कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे हो आप?”