Panchayat 4 को रिलीज से पहले देखना चाहते है! तो कल तक का है समय, जल्द करें वोटिंग
Panchayat 4: आपकी सबसे पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत 4, 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है. हालांकि मेकर्स ने रिलीज से पहले एक ट्विस्ट ला दिया है, जिसमें दर्शकों के वोटिंग से यह सीरीज रिलीज डेट से पहले रिलीज हो सकती है.
By Shreya Sharma | June 9, 2025 10:27 AM
Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ सुर्खियों में है. इस सीरीज का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाला है. फुलेरा गांव की कहानी पर बनी यह सीरीज अपनी सादगी, कॉमेडी और राजनीति के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है. अब इसका चौथा सीजन आने वाला है, लेकिन इस बार इसकी रिलीज डेट को लेकर एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अगर आप इस सीरीज को रिलीज डेट से पहले देखना चाहते है, तो यह मौका आपके हाथ में है.
कहां दे सकते है वोट?
जी हां! आपने बिलकुल सही सुना. दर्शकों के वोट के जरिए इस सीरीज को 2 जुलाई से पहले रिलीज किया जा सकता है. सीरीज के मेकर्स ने “वोट फॉर डेट चेंज” नामक ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया है, जिससे फैंस www.panchayatvoting.com पर अपनी पसंदीदा टीम को वोट दे सकते हैं. अमेजन प्राइम ने एक वीडियो के जरिए इस वोटिंग की जानकारी दी है. आपका हर वोट इस सीजन को टाइम से पहले रिलीज करवा सकता है. आपके वोटिंग के लिए एक टाइम लिमिट भी बनाई गई है, जिसके अंदर आप वोट कर सकते है.
फुलेरा गांव में बढ़ी चुनावी सरगर्मी
इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनावी माहौल बना हुआ है, जहां बनराकस की पत्नी क्रांति देवी और प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी आमने-सामने खड़ी है. सोशल मीडिया और विकास के वादों के साथ ये दोनों पार्टी अपना प्रचार कर रही है. अगर आप इस सीजन को जल्दी देखना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका है. आपको बता दें, 10 जून 2025 वोटिंग की आखिरी तारीख है, जिसके पहले आप अपना वोट अपने पसंदीदा टीम को दे सकते है. बिना देरी किए जल्द ही वोटिंग करें.