Panchayat Season 4: नीना गुप्ता ने वेब सीरीज की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी नहीं सोचा था कि…

Panchayat Season 4: जितेंद्र कुमार की पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. फैंस इसे देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. नए सीजन में चुनावी माहौल से लेकर रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी भी देखने को मिल रही है. अब नीना गुप्ता ने शो की सफलता पर बात की.

By Ashish Lata | June 26, 2025 10:21 AM
an image

Panchayat Season 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ गई है. नए सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और पूरा फुलेरा गैंग शामिल है. 24 जून की आधी रात को रिलीज हुए ड्रामा ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. सोशल मीडिया पर कई लोगों को यह काफी पसंद आया, तो कई अंत से थोड़ा दुखी थे. अब नीना गुप्ता ने इसकी सक्सेस पर बात की.

पंचायत की सफलता पर क्या बोली नीना गुप्ता

दिग्गज अभिनेत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में वेब सीरीज के प्रभाव और भारतीय मनोरंजन पर इसके प्रभाव के बारे में बात की. पंचायत की सफलता के बारे में बात करते हुए नीना कहती हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना सफल होगा. लेखन अच्छा था, यही वजह है कि हम सभी ने इसके लिए हां कहा. कलाकार अच्छे थे और मैं उनमें से कई को जानती थी. यह मजेदार था, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी सफलता होगी.”

‘छोटे गांव की कहानियां’ दिखाती है पंचायत

पंचायत एमबीए करने वाले अभिषेक (जितेंद्र कुमार) पर केंद्रित है, जिसे फुलेरा गांव में पंचायत सचिव नियुक्त किया जाता है, जो एक बहुत ही दूर-दराज का गांव है. नीना गुप्ता शो में पंचायत प्रमुख मंजू देवी की भूमिका निभा रही हैं. कहानियों के बारे में बात करते हुए नीना कहती हैं, “यह अभिनेताओं के साथ-साथ लेखकों और फिल्म निर्माताओं के लिए भी एक सुनहरा दौर है, लेकिन अब, हर कोई छोटे गांव की कहानी बनाना चाहता है. ऐसा होता है, जब भी कोई चीज सफल होती है, तो हर कोई वही बनाता है.”

पंचायत की पूरी कास्ट एक परिवार की तरह- नीना गुप्ता

नीना ने यह भी खुलासा किया कि पूरी कास्ट को पंचायत में होने पर ‘गर्व’ है. हम सभी एक परिवार की तरह हैं. यह एक ऐसा ग्रुप है, जहां हर कोई फिट बैठता है और हर कोई ध्यान आकर्षित करता है. आप किसी शो से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते.” पंचायत सीजन 4 में रघुवीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे कलाकार हैं. यह फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version