Panchayat Season 4: कीजिए वोटिंग-वोटिंग… ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट में बदलाव? पहले देखने के लिए करना होगा ये काम
Panchayat Season 4: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट अब आपके वोट पर तय होगी. जानिए कैसे वोटिंग करके आप शो को जल्दी देख सकते हैं और क्या है इस मजेदार ट्विस्ट की पूरी कहानी.
By Sheetal Choubey | June 6, 2025 7:45 AM
Panchayat Season 4 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का जादू एक बार फिर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ‘पंचायत सीजन 3’ की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों का एक ही सवाल है कि आखिर “सीजन 4 कब आ रहा है?” हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया था कि यह सीरीज 2 जुलाई को स्ट्रीम होगी, लेकिन अब आप इसे एक महीने बाद इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ा ट्विस्ट है. क्योंकि पंचायत 4 की रिलीज डेट का फैसला अब खुद दर्शकों के हाथ में है. जी हां, इस बार सीजन 4 जल्दी देखने के लिए आपको ‘वोटिंग’ करनी होगी. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.
यहां देखें प्रोमो-
क्या है पंचायत 4 की वोटिंग मिस्ट्री?
अमेजन प्राइम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ‘पंचायत 4’ का एक मजेदार प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘नया सीजन हम ले आएंगे, वोट आप ले आना.’ इस प्रोमो में देख सकते हैं कि कैसे मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच फुलेरा गांव में राजनीती चल रही है. दोनों के पति- प्रधान जी और बनराकस अपनी-अपनी पत्नियों को जीत दिलाने के लिए गांव वालों को फ्लाई ओवर, बिजली जैसी चीजों के वादें कर रहे हैं.
फिर सचिव जी वहां दोनों की लड़ाई रोक कर पूछते हैं कि आप लोग पंचायत की जनता के लिए क्या कर रहे हैं. यह सुनकर मंजू देवी कहती हैं कि अगर इलेक्शन में उन्हें वोट देंगे तो वह 2 जुलाई से पहले अगला सीजन ले आएंगी. वहीं, क्रांति देवी कहती हैं कि अगर उन्हें वोट दिया जाता है तो वह मंजू से भी पहले पंचायत सीजन 4 ले आएंगी.
अब ऐसे में अगर आप अपने इस पसंदीदा सीरीज के अपकमिंग सीजन को पहले देखना चाहते फोन उठाइये और करिए वोट.
वोटिंग कैसे करें?
Amazon Prime Video के सोशल मीडिया पेज की बायो पर जाकर पोल में हिस्सा लें
Panchayat4Soon हैशटैग के साथ अपनी राय दें
कॉमेंट्स और रीशेयर के जरिए मेकर्स तक अपनी एक्साइटमेंट पहुंचाएं