Republic Day Watchlist: आज पूरा भारत अपना 76वां रिपब्लिक डे मना रहा है. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए आज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ नीचे लिस्ट में दी गई कुछ वेब सीरीज को देख सकते हैं, जो आपके मन में देशभक्ति की भावना को और बढ़ा देगी.
द टेस्ट केस
महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ में एक्ट्रेस निमरत कौर ने भारतीय सेना के विशेष बलों में एकमात्र महिला ट्रेनी की भूमिका निभाई है. इस वेब सीरीज को 8.4 की IMDb रेटिंग मिली है, जिसे आप Jio Cinema पर देख सकते हैं.
स्पेशल ऑप्स
के के मेनन की वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है, जिसे इस रिपब्लिक डे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. इस सीरीज की कहानी आतंकवादियों को पकड़ने और उनके मास्टरमाइंड को खोजने के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज में के के मेनन रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के किरदार में हैं.
जीत की जिद
जीत की जिद एक इंस्पायरिंग सीरीज है जो कारगिल वाॅर के नायक मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की असल जिंदगी पर आधारित है. इस वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर देख सकते हैं. सीरीज के लीड रोल में अमृता पुरी, सुशांत सिंह और अमित साध की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिली है.
द फॉरगॉटन आर्मी – आजादी के लिए
द फॉरगॉटन आर्मी – आजादी के लिए सीरीज में सनी कौशल और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में है. इस वेब सीरीज की कहानी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज के भारतीय सैनिकों का अनुसरण करती है, जो अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए सिंगापुर से मार्च किए थे. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
बार्ड ऑफ ब्लड
‘बार्ड ऑफ ब्लड’ एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जो एक पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट पर केंद्रित है, जो साहित्य पढ़ाने के लिए रिटायर होने के बाद, एक महत्वपूर्ण मिशन की वजह से वापस अपने काम पर लौटता है. इस सीरीज में इमरान हाशमी, कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़े: Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग, डिटेल्स पढ़े
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए