रोमांचक डिटेक्टिव शो 14 अगस्त को आएगा
Shekhar Home : के के मेनन और रणवीर शौरी की नई डिटेक्टिव सीरीज ‘शेखर होम’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस रोमांचक सीरीज को बंगाली फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया है. यह सीरीज फेमस राइटर सर आर्थर कॉनन डॉयल की शेरलॉक होम्स कहानियों पर आधारित है. इसमें के के मेनन, रणवीर शौरी और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
शेरलॉक होम्स की नई अवतार
‘शेखर होम’ सीरीज 14 अगस्त से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम होगी. के के मेनन शेरलॉक होम्स के रूप में नजर आएंगे, जबकि रणवीर शौरी को जॉन वाटसन की भूमिका में देखा जाएगा. सीरीज का लुक देखकर ऐसा लगता है कि यह शो दर्शकों को रोमांच से भरपूर अनुभव देगा.
रिलीज डेट की अनाउंसमेंट
जियो सिनेमा ने इंस्टाग्राम पर शो की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “एक अनसुलझे रहस्यों का जाल और सिर्फ एक आदमी जो इन्हें सुलझा सकता है. #ShekharHome स्ट्रीमिंग 14 अगस्त से सिर्फ जियो सिनेमा प्रीमियम पर.” इस सीरीज में रसिका दुग्गल, कीर्ति कुल्हारी और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी इंपोर्टेंट रोल्स में हैं.
श्रीजीत मुखर्जी और के के मेनन का दूसरा प्रोजेक्ट
दिलचस्प बात यह है कि श्रीजीत मुखर्जी और के के मेनन ने इससे पहले भी नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘रे’ में एक साथ काम किया था. ‘रे’ सीरीज सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित थी और इसमें के के मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ‘शेखर होम’ सीरीज को भी उन्हीं की कहानियों से इंस्पिरेशन लेकर बनाया गया है.
Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा
Entertainment trending videos
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए