Special Ops 2 New Release Date: केके मेनन की स्पाई थ्रिलर सीरीज अब इस दिन होगी रिलीज, जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Special Ops 2 New Release Date: केके मेनन की स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट अब बदल गई है. ऐसे में आइए बताते हैं अब कब और कहां स्ट्रीम होगी यह सीरीज.

By Sheetal Choubey | July 9, 2025 11:48 AM
an image

Special Ops 2 New Release Date: केके मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब फैंस लंबे समय से इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, शो की स्ट्रीमिंग डेट में बदलाव कर दिया गया है. अब इस मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर का नया सीजन 11 जुलाई नहीं, बल्कि कब रिलीज होगा. आइये बताते हैं.

कब रिलीज होगी ‘स्पेशल ऑप्स 2′?

सीरीज के लीड एक्टर केके मेनन ने खुद वीडियो के जरिए नई रिलीज डेट की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘स्पेशल ऑप्स के सभी चाहनें वालों के लिए सूचना, स्पेशल ऑप्स 2 अब 11 जुलाई को नहीं 18 जुलाई को रिलीज करेंगे. यानी एक हफ्ते की बात है. क्या करें कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं इसलिए हमें ये निर्णय लेना पड़ा. लेकिन सारे एपिसोड एक साथ रिलीज करेंगे.इसीलिए मजा वही रहेगा बस इंतजार थोड़ा सा और, बस एक हफ्ता. याद रखिए 18 जुलाई ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ऑन जियो हॉटस्टार, सारे एपिसोड एक साथ.”

क्या है ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी?

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी इस बार एक नए और खतरनाक मोर्चे, साइबर आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल पेमेंट सिस्टम जैसे UPI के विस्तार के साथ भारत एक साइबर वॉरफेयर का सामना करता है. ऐसे में रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह और उनकी टीम को एक अदृश्य दुश्मन की तलाश करनी है जो देश को डिजिटल रूप से नुकसान पहुंचा सकता है.

कौन-कौन हैं स्टार कास्ट में?

सीजन 2 में भी केके मेनन अपने शानदार किरदार हिम्मत सिंह के रूप में लौट रहे हैं. उनके साथ करण टैकर, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर और मेहर विज जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से 25 साल बाद टीवी पर वापसी पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पार्ट टाइम जॉब…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version