Special Ops Season 2 X Review: हिम्मत सिंह के रूप में के के मेनन की वापसी हिट या फुस्स? एक्स पर फैंस बोले- हर पल दिलचस्प…

Special Ops Season 2 X Review: स्पेशल ऑप्स 2 फाइनली ओटीटी पर दस्तक दे चूका है. ऐसे में जानिए क्या पब्लिक को पसंद आई हिम्मत सिंह के रूप में के के मेनन की वापसी.

By Sheetal Choubey | July 18, 2025 6:34 PM
an image

Special Ops Season 2 X Review: स्पेशल ऑप्स भारत की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक रही है. 2020 में रिलीज हुए पहले सीजन ने दर्शकों को थ्रिल, एक्शन और इंटेलिजेंस की बेहतरीन कहानी दी थी. अब के के मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में वापसी कर चुके हैं और स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को 17 जुलाई की रात 12 बजे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है.

इस बार कहानी और भी ज्यादा दमदार है. हिम्मत सिंह अब उस दुश्मन से लड़ते नजर आते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर देश को खतरे में डालने की साजिश रच रहा है. ऐसे में अब जैसे ही स्पेशल ऑप्स सीजन 2 रिलीज हुआ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए.

स्पेशल ऑप्स 2 X रिव्यू

स्पेशल ऑप्स 2 का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पहले ही एपिसोड से रोंगटे खड़े हो गए. क्या ही बेहतरीन रचना है! सुबह 3 बजे अपनी 100 इंच की स्क्रीन पर देखते हुए ऐसा लगा जैसे मैं किसी दुनिया में ही हूं. स्पेशल ऑप्स: सीजन 2 तो कमाल का है. और जब मैंने अपने गृहनगर, रक्सौल बॉर्डर का जिक्र सुना तो मैं पूरी तरह से चौंक गया.”

दूसरे यूजर ने कहा, “अभी-अभी स्पेशल ऑप्स सीजन 2 देखकर खत्म किया और यह वाकई धमाकेदार था! हिम्मत सिंह और उनकी टीम कभी नहीं चूकते – तीव्रता, ट्विस्ट, कहानी, सब कुछ एक बार फिर बेहतरीन था. हर पल दिलचस्प था और मुझे यह बहुत पसंद आया कि यह कैसे बड़े ब्रह्मांड से जुड़ता है.”

तीसरे ने मायूस होते हुए लिखा, “#SpecialOps2 उम्मीद के मुताबिक नहीं था, कोई अच्छा निर्देशन नहीं, कमजोर पटकथा, कमजोर स्क्रीनप्ले @JioHotstar खैर इस सीजन का निर्देशन नीरज पांडे ने नहीं किया था. सीजन 1 सबसे अच्छा था. सीजन 1 के अंत और क्लाइमेक्स का कोई संबंध नहीं है.”

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 में शामिल होने की अफवाह पर डेजी शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कभी नहीं करूंगी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version