Squid Game 2 Teaser: फिर शुरू हुआ मौत का खूंखार खेल, ‘स्क्विड गेम 2’ के टीजर ने रिलीज होते ही बढ़ाई हाइप

Squid Game 2 Teaser: सेओंग गी-हुन स्टारर साउथ कोरियाई डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर टेलीविजन सीरीज स्क्विड गेम 2 का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर मौत का तांडव देखने को मिल रहा है.

By Sheetal Choubey | November 2, 2024 10:58 PM
an image

Squid Game 2 Teaser: नेटफ्लिक्स के मच अवेटेड सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. अब सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसने स्क्विड गेम 2 के हाइप को और बढ़ा दिया है. मालूम हो कि यह सीरीज साउथ कोरियाई डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर टेलीविजन सीरीज है. ह्वांग डोंग-ह्युक की निर्मित इस सीरीज में सेओंग गि-हुन के रूप में ली जंग-जे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

स्क्विड गेम 2 का टीजर

नेटफ्लिक्स के इस चर्चित सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया, जिसके बाद अब मेकर्स इसके दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर मौत का खूंखार खेल रचने को तैयार हैं. हाल ही में सीरीज का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें सीरीज के लीड सेओंग गि-हुन अन्य प्रतिभागियों के साथ रेड लाइट और ग्रीन लाइट के साथ खेलते नजर आए. इस खेल के अगर प्रतिभागी चाहे तो वह गेम से पीछे हट सकता है.

स्क्विड गेम 2 की कहानी

स्क्विड गेम के दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से सीजन 1 में खत्म हुई. दरअसल, पहले सीजन के आखिर में प्रतियोगी नंबर 456 यानी सेओंग गी-हुन तीन साल बाद अपने अमेरिका जाने के फैसले को बदलकर एक टारगेट को पूरा करते दिखेगा. इस सीरीज का निर्देशन ह्वांग डोंग-ह्युक और नरीमन फर्स्टमैन स्टूडियो ने किया है. यह सीरीज 26 दिसंबर को एक बार फिर डर का माहौल बनाने को तैयार है.

Also Read: Baby John Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का टीजर, फैंस ने कहा ‘पक्का ब्लॉकबस्टर है ये…’

Also Read: Fauji 2 Trailer: शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘फौजी 2’ का धमाकेदार ट्रेलर, गौहर खान का दिखा खास अंदाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version