Squid Game 3 Final Trailer: इस खूनी खेल में प्लेयर 456 खेलेंगे आखिरी दांव, फाइनल ट्रेलर से फैंस की धड़कने हुई तेज

Squid Game 3 Final Trailer: नेटफ्लिक्स की मशहूर कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन 27 जून को रिलीज होने वाला है. पहले दो सीजन की सफलता के बाद अब फैंस को सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें गी-हुन और फ्रंट मैन के बीच टकराव देखने को मिलेगा. सीजन 3 पहले से भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक नजर आ रहा है.

By Shreya Sharma | June 15, 2025 12:47 PM
an image

Squid Game 3 Final Trailer: दुनियाभर का सबसे पॉपुलर कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसके पहले दो सीजन काफी पॉपुलर रहे और अब फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिनों पहले ही नेटफ्लिक्स इस सीरीज के 2 टीजर को रिलीज किया था और अब 14 जून को नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम सीजन 3 का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. इस फाइनल सीजन में फ्रंटमैन की सच्चाई सबके सामने आने वाली है. 

आखिरी मिशन पर निकल गए प्लेयर 456

सीरीज के पहले सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जबकि दूसरा सीजन कुछ लोगों को उतना दिलचस्प नहीं लगा. दूसरे सीजन का अंत एक सस्पेंस के साथ किया गया, जिसके बाद फैंस इसे पूरा देखने के लिए लंबे वक्त से इंतजार कर रहे है. फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए सीरीज का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें गी-हुन यानी प्लेयर 456 की झलक दिखाई गई है, जो पहले से ज्यादा सीरियस नजर आ रहा है. दोस्त की मौत से वह सदमे में है. गी-हुन, फ्रंटमैन के इस खतरनाक खेल को खत्म करने के आखिरी मिशन पर निकल चुके है. 

नई खेल, नई चुनौतियां 

27 जून 2025 को स्क्विड गेम के सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. फैंस इस सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर इसके ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीजन में नए खेल, नई चुनौतियां, नए नियम और कुछ चौंकाने वाले मोड़ नजर आने वाले है, जो बहुत ही खतरनाक है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस खूनी खेल में प्लेयर 456 किस तरह फ्रंटमैन का पर्दाफाश करता है. 

ये भी पढ़ें: Top 10 Shows on MX Player: फ्री में देखें MX Player की ये 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज, पांचवी वाली देख उड़ जायेंगे होश

ये भी पढ़ें: Father’s Day 2025: कभी हंसी के ठहाके, तो कभी इमोशनल सीन, पिता और बच्चे के मजबूत रिश्तों को दिखाती है ओटीटी की ये फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version