The Family Man 3 में इस पुराने किरदार की हुई एंट्री, जयदीप अहलावत बोले- पागलपन से भरे कॉमेडी…

The Family Man 3: राज और डीके फिलहाल द फैमिली मैन का एक और रोमांचक सीजन बनाने में जुटे हैं. मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली इस स्पाई-थ्रिलर में जयदीप अहलावत भी हैं. अमेजन प्राइम वीडियो ने अभी तक सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कंफर्म किया कि चेल्लम सर की वापसी होने वाली है.

By Ashish Lata | April 25, 2025 6:46 PM
an image

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन इस समय सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज में से एक है. दो हिट सीजन के बाद फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. ओटीटी लवर्स यह जानने के लिए बेताब हैं कि वेब सीरीज कब रिलीज होगी. फिलहाल मेकर्स की ओर से स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसी बीत जयदीप अहलावत ने खुलासा किया कि पॉपुलर चेल्लम सर वापसी करने के लिए तैयार हैं. भले ही वह सिर्फ एक सहायक किरदार है, लेकिन उनकी एक्टिंग दर्शकों को दीवाना बनाती है.

द फैमिली मैन 3 को लेकर जयदीप अहलावत ने दिया बड़ा अपडेट

टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में, जयदीप अहलावत ने शेयर किया, “जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न की उम्मीद करें. दांव पागलपन से भरे हैं और कॉमेडी भी काफी जबरदस्त होने वाली है. एक और मजेदार बात यह है कि चेल्लम सर वापस आ गए हैं. मुझे लगता है कि फैंस इस रोलरकोस्टर राइड का मजा जरूर उठाएंगे. हमने शो की आत्मा को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत की है.”

चेल्लम सर ने दर्शकों को खूब किया एंटरटेन

चेल्लम सर भले ही द फैमिली मैन 2 में लगभग 15 से 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई दिए हों, लेकिन उनके प्रेजेंस ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया. यह भूमिका तमिल अभिनेता उदय महेश ने निभाई है. चेल्लम के तेज दिमाग, रहस्यमयी व्यवहार और समस्याओं को सुलझाने की आदत ने उन्हें पॉपुलर किया.

कौन से स्टार्स द फैमिली मैन 3 में आएंगे नजर

द फैमिली मैन 3 में एक बार फिर मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, “मनोज भाई अविश्वसनीय रूप से डाउन-टू-अर्थ हैं.” द फैमिली मैन सीजन 3 का प्रीमियर इस साल के अंत में होने की उम्मीद है. इसमें मनोज, जयदीप और उदय के अलावा प्रियमणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, अश्लेषा ठाकुर, श्रेया धनवंतरी और वेदांत सिन्हा जैसे कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon OTT Release: हंसी, ड्रामा और देसी तड़का, इस ओटीटी पर रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version