कब आएगा द फैमिली मैन का तीसरा सीजन
द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में एक्टर जयदीप अहलावत की एंट्री हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, “दिसंबर 2024 तक प्रोडक्शन खत्म होने की उम्मीद है. पोस्ट प्रोडक्शन में 9-12 महीने लग सकते हैं. तीसरे सीजन का प्रीमियर दिवाली 2025 के आसपास होने की संभावना है.” हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इसके बारे में कुछ बताया नहीं गया है.
मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार को लेकर खोले थे राज
वेराइटी के साथ इस साल मई में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपकमिंग सीजन को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनका किरदार श्रीकांत तिवारी अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में होगा, जहां उसे अपने परिवार और अपनी नौकरी को बचाने के लिए कई मुद्दे सुलझाने होंगे. बता दें कि द फैमिली मैन का निर्देशन राज और डीके ने किया है. पहला सीजन साल 2019 में आया था और दूसरा सीजन 2021 में आया था.
क्या है द फैमिली मैन की कहानी
द फैमिली मैन की कहानी श्रीकांत तिवारी के आस-पास घूमती है, जो एक मिडिल क्लास होता है. वह सीक्रेटली थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल में एक खुफिया ऑफिसर के तौर पर काम करता है. उसकी एक प्यारी सी फैमिली है, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी होती है. शो में शरद केलकर, प्रियामणि, सनी हिंदुजा, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और नीरज माधव हैं.
Also Read- The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की मुश्किलें बढ़ाने हुई इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री, विलेन बन भिड़ने को हैं तैयार
Also Read- The Family Man 3: ‘पाताल लोक’ फेम इस एक्टर की हुई ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में धांसू एंट्री, दिखेगा भयानक अंदाज