The Family Man 3 Teaser: नए मिशन के साथ लौटे श्रीकांत तिवारी, इन दो खतरनाक विलेन से भिड़ेंगे सीक्रेट एजेंट
The Family Man 3 Teaser: मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन इस साल रिलीज होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने इस सीजन का पहला पोस्टर शेयर किया था, जिसके बाद अब इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. टीजर के रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.
By Shreya Sharma | June 28, 2025 5:15 PM
The Family Man 3 Teaser: मनोज बाजपेयी की हिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आने वाला है और फैंस की एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर पहुंच गई है. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने सीजन 3 का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद दर्शक रिलीज डेट जानने के लिए बेताब हो चुके है. इस बार कहानी में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे.
जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री
मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनकर लौट रहे हैं. श्रीकांत तिवारी एक सीक्रेट एजेंट हैं जो परिवार और मिशन के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश में हमेशा फंसे रहते हैं. इस बार उनके सामने पहले से भी ज्यादा खतरनाक दुश्मन खड़े होने वाले हैं. तीसरे सीजन में दो दमदार एक्टर्स की एंट्री हुई है. जयदीप अहलावत और निमरत कौर इस बार विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे. जयदीप को इससे पहले ‘पाताल लोक’ में उनके रोल के लिए काफी पसंद किया गया था. अब वो मनोज बाजपेयी को टक्कर देते नजर आएंगे.
टीजर में क्या दिखा?
58 सेकंड का ये टीजर पहले और दूसरे सीजन की झलकियों से शुरू होता है, जो पुराने किस्से याद दिला देता है. इसके बाद एक सीन में दिखाया गया है कि ट्रेन में श्रीकांत तिवारी से टिकट चेक करने वाला पूछता है कि वो क्या करते हैं. इस पर वो मजाक में जवाब देते हैं -‘‘मैं लाइफ और रिलेशनशिप का कोच हूं.’’ उनकी पत्नी सुचित्रा उर्फ प्रियमणि बगल में बैठी होती हैं और उनका रिएक्शन देखने लायक होता है. हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट नहीं बताई है, लेकिन ‘द फैमिली मैन 3’ साल 2025 में ही रिलीज होगा.