The Family Man Season 3: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, द फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू, सामने आई ये तसवीरें
अमेजन प्राइम वीडियो ने 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि इसका पहला सीजन साल 2019 और दूसरा सीजन साल 2021 में आया था.
By Divya Keshri | May 6, 2024 1:32 PM
The Family Man Season 3 Announcement: लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का इंतजार करते-करते फैंस अब थक गए है. लेकिन अब जो खबर फैंस को बताने जा रहे हैं, उसे जानकर उनके चेहरे खिल जाएंगे. अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. अमेजन प्राइम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. चलिए आपको बताते हैं पोस्ट में क्या लिखा हुआ है.
‘द फैमिली मैन’ की शूटिंग शुरू अमेजन प्राइम वीडियो ने मनोज के साथ फोटोज शेयर कर लिखा, ‘द फैमिली मैन’ की शूटिंग शुरू. पहली तसवीर क्लैपबोर्ड की है और दूसरी फोटो में मनोज और राज और डीके दिख रहे हैं. इस पोस्ट पर तेजी से फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, द फैमिली मैन सीजन 3 आ रहा. जश्न की तैयारी करो. एक यूजर ने लिखा, फाइनली. एक यूजर ने लिखा, धीरे-धीरे प्राइम वाले हमारे भावनाओं को समझते हुए. एक अन्य यूजर ने लिखा, जल्दी बता दीजिए और घोषणा कर दीजिए कि कब आ रही है और तारीख भी बता दीजिए.
‘द फैमिली मैन’ में ये कलाकारों ने किया काम वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन‘ एक दिलचस्प कहानी है. इसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है, जो एक आम आदमी है. इसके अलावा वो एक सीक्रेट जासूस भी है, लेकिन ये बात उनके परिवार वालों को नहीं पता है. श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा की भूमिका प्रियामणि ने प्ले किया है. इसमें शरद केलकर, शारिब हाशमी, नीरज माधव, दलीप ताहिल, श्रेया धनवंतरी, सनी हिंदुजा भी अहम किरदार में दिखेंगे. राज और डीके द्वारा निर्मित वेब सीरीज के दूसरे सीजन में साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु दिखी थी. बता दें कि इसका पहला सीजन साल 2019 और दूसरा सीजन साल 2021 में आया था.