The Royals: शाही अंदाज में लौट रहे हैं ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी, पर्दे पर रचाएंगे जज्बातों का जलवा
The Royals: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में एक बिल्कुल नए और शाही अंदाज में नजर आने वाली है. यह कहानी है मोरपुर के एक ऐसे शाही परिवार की, जिनकी जिंदगी में अब सिर्फ नाम भर की रॉयल्टी बची है. जब भूमि का किरदार इस महल में कदम रखता है, तो सबकुछ बदलने लगता है. जहां एक तरफ टकराव और अहं का खेल चलता है, वहीं दूसरी तरफ एक अनोखा रोमांस भी पनपता है.
By Samiksha Singh | April 17, 2025 2:37 PM
The Royals: इस गर्मी, नेटफ्लिक्स पर आने वाली है एक दिलचस्प और रॉयल रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ‘द रॉयल्स’. ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार एक साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं. शाही माहौल, मजेदार टकराव, और अनोखी केमिस्ट्री से भरपूर यह सीरीज दर्शकों के लिए एक फ्रेश और मजेदार अनुभव लेकर आ रही है.
कब होगी द रॉयल्स रिलीज
डी रॉयल्स नेटफ्लिक्स पर 9 मई से स्ट्रीम की जाएगी. इस सीरीज का निर्देशन प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने किया है, जबकि कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है. इसे प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन के बैनर तले रंगिता और इशिता प्रीतिश नंदी ने प्रोड्यूस किया है. सीरीज की स्टार कास्ट वाकई लाजवाब है भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर के साथ जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे और कई और चेहरे इस रॉयल ड्रामे का हिस्सा हैं.
प्यार, तकरार और शाही अंदाज
कहानी की पृष्ठभूमि है मोरपुर, जहां एक शाही परिवार तो है, पर शान-ओ-शौकत नहीं. भूमि पेडनेकर का किरदार सोफिया शेखर, एक तेज-तर्रार और महत्वाकांक्षी सीईओ, जब इस महल की दुनिया में दाखिल होती है, तो उसकी टक्कर होती है अवीराज सिंह से जो एक पार्टी लविंग और स्टाइलिश राजकुमार हैं, जिसकी भूमिका निभा रहे हैं ईशान खट्टर. जब आम सोच वाली ‘आम कुमारी’ की भिड़ंत होती है रॉयल लाइफ जीने वाले राजकुमार से, तो शुरू होती है एक टकराव से भरी, लेकिन रोमांटिक और दिलचस्प कहानी. सीरीज रोमांस, ह्यूमर और इमोशन्स से भरपूर है, जिसमें ये सवाल लगातार बना रहता है “क्या दोनों एक हो पाएंगे या नहीं?”