Top 10 Web Series on IMDB: वेब सीरीज की दुनिया में हर साल और हर महीने कई दमदार कंटेंट सामने आते हैं, जिन्हें दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलता है. इसी बीच आज हम आपके लिए ऐसे कंटेंट लेकर आए है, जिसे IMDB पर दमदार रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी जैसे कई जॉनर शामिल है. तो आइए इन सीरीज पर एक नजर डालते है और अगर आपने अभी तक इन सीरीज को नहीं देखा है, तो जल्द ही इसे निपटा लें.
क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर (सीजन 4)
4 जून 2025 को रिलीज हुई इस वेब सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. रोहन सिप्पी की ओर से निर्देशित यह एक क्राइम सीरीज है, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है. पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस सीरीज में एक हत्या के मामले को सुलझाने की कहानी दिखाई गई है.
खौफ
पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन की ओर से निर्देशित यह हॉरर वेब सीरीज है, जो 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई है. अमेजन प्राइम वीडियो पर इस सीरीज को बहुत पसंद किया हा रहा है. साथ ही इसे IMDb पर 10 में से 8.1 रेटिंग मिले है. सीरीज की कहानी 4 लड़कियों, एक तांत्रिक और एक डरावनी और रहस्यमय हॉस्टल की है.
ग्राम चिकित्सालय
गांव की कहानी पर बनी इस वेब सीरीज को पंचायत के निर्माताओं ने बनाया है. 9 मई 2025 को रिलीज इस सीरीज में एक गांव की चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टर के संघर्ष को दिखाया गया है. IMDB पर इसे 8.2 रेटिंग मिले है.
क्रिमिनल जस्टिस (सीजन 1)
पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है. यह शो दर्शकों के बीच इतना पॉपुलर है कि अब तक इसके 3 4 सीजन रिलीज हो चुके है. इस सीजन में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी और उसके बाद की कानूनी प्रक्रिया दिखाई गई है.
पंचायत
दीपक कुमार मिश्रा की ओर से निर्देशित यह सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा शो है. अमेजन प्राइम वीडियो की इस पॉपुलर सीरीज को IMDb पर इसे 9.0 रेटिंग मिले है. इसके अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके है और 2 जुलाई 2025 को चौथा सीजन रिलीज हो रहा है.
स्कैम 1992
1992 के स्टॉक मार्केट में हुए घोटाले पर बनाई गई यह वेब सीरीज सोनी लिव की सबसे ज्यादा देखी गई है. हंसल मेहता की ओर से निर्देशित इस सीरीज को IMDb पर 9.3/10 रेटिंग मिली है.
द फैमिली मैन
8.7 रेटिंग वाली इस सीरीज को राज और डीके ने निर्देशित किया है. अमेजन प्राइम की सबसे पॉपुलर शोज में इसका भी नाम आता है, जिसमें एक मिडिल क्लास सीक्रेट एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जो अपने काम और परिवार को एक साथ मैनेज करता है.
कुल
यह सीरीज एक परिवार के लोगों के बीच रिश्तों और संघर्ष को दिखाता है. डिसेनी+हॉटस्टार की इस सीरीज को 7.8 रेटिंग मिले है.
सपने वर्सेज एवरीवन
8.0 रेटिंग वाली इस सीरीज में आज के युवाओं और उनके संघर्षों को इस सीरीज में दिखाया है. यह सीरीज आज के जेनरेशन से रिलेट करती है, जिस वजह से यह पॉपुलर हो गई है.
क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच
डिज्नी+हॉटस्टार की इस सीरीज में एक हत्या के मामले की खोज और न्याय की प्रक्रिया को दिखाई गई है. यह इस सीरीज का तीसरा सीजन है, जो आज भी ट्रेंड कर रहा है. IMDB पर इसे 8.0 रेटिंग मिली है.
ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor के ये टीवी शोज नहीं जीत पाए दर्शकों का दिल, कुछ ही महीनों में हो गए ऑफ-एयर, देखें लिस्ट
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए