Top 5 Web Series on Netflix: नेटफ्लिक्स की इन टॉप 5 वेब सीरीज को आपने देखा या नहीं? दर्शकों के बीच हो रही सबसे ज्यादा पॉपुलर

Top 5 Web Series on Netflix: इस महीने रिलीज हुई 5 वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही है, जो दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही है. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | June 14, 2025 9:31 AM
an image

Top 5 Web Series on Netflix: इस महीने की शुरुआत से अब तक कई वेब वेब सीरीज और फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई है. इसी बीच आज हम आपको नेटफ्लिक्स की टॉप 5 पर ट्रेंड कर रही वेब सीरीज की लिस्ट देंगे. तो बिना देरी किए इन सभी को अपनी वॉच लिस्ट में एड कर लीजिए और अपने वीकेंड पर अपने दिन को खास बनाइए.  

Ginny & Georgia – Season 3   

सारा लैम्पर्ट की ओर से निर्देशित यह सीरीज 5 जून 2025 को रिलीज हुई है. यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है. इस सीरीज में मां जॉर्जिया की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी होती है, जिसके बाद उनकी बेटी और बेटे को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. परिवार, रिश्तों और मेंटल हेल्थ को गहराई से दिखाया गया है. 

The Royals – Season 1

9 मई 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज का निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर आस्थाना ने की है. इस सीरीज में आधुनिक भारत में एक गरीब शाही परिवार के सदस्य अपने पुश्तैनी महल को एक लक्जरी रिजॉर्ट में बदलने की योजना बनाते हैं. यह सीरीज प्रेम, परिवार और साम्राज्य की कहानी को रोमांटिक अंदाज में दिखाती है.

American Manhunt: Osama Bin Laden – Season 1

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 9/11 हमलों के बाद ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए की गई वैश्विक खोज की गाथा प्रस्तुत करती है. इसमें CIA के अधिकारियों के इंटरव्यू और दुर्लभ फुटेज शामिल हैं. यह सीरीज 14 मई 2025 को रिलीज हुई थी, जिसे मोर लोउशी और डैनियल सिवान ने निर्देशित किया है. 

Dept. Q – Season 1

निर्देशक स्कॉट फ्रैंक और चांदनी लखानी की यह सीरीज 29 मई 2025 को रिलीज हुई थी. इस सीरीज में एडिनबर्ग के एक अनुभवी जासूस कार्ल मोरक को पुराने अपराधों की जांच करने के लिए एक नए विभाग को संभालने की जिम्मेदारी सौंपा जाता है. यह सीरीज रहस्यमय अपराधों और टीम की गतिशीलता को उजागर करती है. 

Mercy for None – Limited Series

6 जून 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज को चोई सुंग-उन ने निर्देशित किया है. इसमें एक पूर्व गैंग सदस्य अपने छोटे भाई की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में लौटता है, जिसमें बदला, अपराध और रहस्य की गहरी कहानी दिखाई गई है. 

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: क्या इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लवस्टोरी आगे बढ़ेगी? सीजन 1 में हुई थी पहली मुलाकात

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठा विवाद, पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से बढ़ा विरोध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version