Top Web Series of This Week: इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट यहां है, आपने देखी या नहीं?

Top Web Series of This Week: पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर कई वेब सीरीज रिलीज हुई थी. उनमें से कुछ वेब सीरीज ऐसी है, जिसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसी बीच आज हम आपको इस हफ्ते की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज के नाम बताएंगे.

By Shreya Sharma | June 10, 2025 12:43 PM
an image

Top Web Series of This Week: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सभी दर्शक घर बैठे अपने दिन को एंजॉय कर सकते है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियोहॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नए शोज रिलीज होते है. पिछले हफ्ते भी क्रिमिनल जस्टिस से लेकर कनखजूरा जैसे वेब सीरीज रिलीज हुए है, जो आश्रम 3 के पार्ट 2 को भी पीछे छोड़ चुके है. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है. 

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

ऑरमैक्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज त्रिपाठी अभिनीत क्रिमिनल जस्टिस 4 को जियोहॉटस्टार पर एक हफ्ते में 10.3 मिलियन व्यूज मिले है. इस सीरीज ने आश्रम 3 के पार्ट 2 को पीछे छोड़ दिया है. एमएक्स प्लेयर पर रिलीज इस सीरीज को 9.6 मिलियन बार देखा गया है, जो क्रिमिनल जस्टिस से कम है. 

हिप हॉप इंडिया सीजन 2

दूसरे नंबर पर ओटीटी की हिप हॉप इंडिया सीजन 2 है, जो एक डांस शो है. इस सीजन को अब तक 2.1 मिलियन बार देखा जा चुका है, जो अभी क्रिमिनल जस्टिस से बहुत पीछे है. 

द लास्ट ऑफ अस सीजन 2

इस वेब सीरीज ने टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है. द लास्ट ऑफ अस के सीजन 2 को सभी दर्शक पसंद कर रहे है और ये अभी तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इसे अब तक 2 मिलियन बार देखा गया है.

कनखजूरा 

कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई कनखजूरा टॉप 4 पर ट्रेंड कर रही है, जो सोनी लिव पर रिलीज की गई है. इसे अब तक 1.9 मिलियन व्यूज मिल चुके है.  

लफंगे

एमएक्स प्लेयर्स की यह वेब सीरीज टॉप 5 पर है, जिसे अब तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस सीरीज के व्यूज भी बढ़ते जा रहे है और यह सीरीज आज के युवाओं के बीच फेमस हो रही है. 

ये भी पढ़ें: Top 10 Movies on Zee5: साउथ से लेकर अमेरिकी फिल्में भी जी5 पर कर रही है ट्रेंड, आपने देखा क्या?

ये भी पढ़ें: Sacred Games Controversy: ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर नेटफ्लिक्स के सीईओ और अनुराग कश्यप के बीच छिड़ा विवाद, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version