Upcoming Spy Thriller: फैमिली मैन 3 और सीटाडेल: हनी बनी के ओटीटी रिलीज की अपडेट आती ही स्पाई थ्रिलर सीरीज के शौकीन दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. लेकिन अब भी कई ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनके इंतजार में फैंस लंबे वक्त से आंखें बिछाए बैठे हैं.
सिटाडेल-हनी बनी
वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर रुसो ब्रदर्स की सिटाडेल फ्रेंचाइजी सीटाडेल हनी बनी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज के क्रिएटर राज और डीके हैं. इस स्पाई थ्रिलर सीरीज को आप 7 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज देख सकते हैं.
द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड कल्ट वेब सीरीज द फैमिली मैन अपने तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है. सीरीज की शूटिंग अभी जारी और जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी.
द नाइट एजेंट
नेटफ्लिक्स की सीरीज द नाइट एजेंट में गेब्रियल बासो
लीड रोल में हैं. यह सीरीज अगले साल 2025 के अंत में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पेश होगी.
फर्जी 2
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सीरीज की कहानी नकली नोट बनाने के इर्द गिर्द घूमती है. पहले सीजन के सक्सेस के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रीचर
एलन रिचसन की हॉलीवुड की स्पाई-एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो गए हैं. इन दोनों सीरीज को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया. और अब फैंस इसके तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए