Wednesday Season 2: डर और सस्पेंस से ओटीटी पर मचेगा तहलका, जानिए कब और कहां शुरू होगी वेडनसडे एडम्स की मॉन्स्टर की खोज
Wednesday Season 2: नेटफ्लिक्स का सबसे पसंद किया जाने वाला वेब सीरीज 'वेडनसडे' जल्द ही रिलीज होने वाला है. 2022 में इसका पहला सीजन रिलीज हुआ था और 2023 में सीजन 2 का ऐलान किया गया था. उसके बाद फैंस इसका लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. एक बार फिर वेडनसडे एडम्स नए सीजन के साथ वापस आ रही है.
By Shreya Sharma | April 10, 2025 6:16 PM
Wednesday Season 2: डर, सस्पेंस और रहस्य से भरी ‘वेडनसडे’ वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. 2022 में इस सीरीज का सीजन 1 रिलीज किया गया था. पहले सीजन की शूटिंग रोमानिया में की गई थी और दूसरे सीजन की शूटिंग मई 2024 में आयरलैंड में हुई. यह सीरीज अपनी नई कहानी से लोगों को अपनी ओर खींचने में सफल रही है. सीरीज में वेडनसडे एडम्स की स्कूल लाइफ की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज के 8 एपिसोड है, जिसमें वह एक रसस्य को सुलझाने की कोशिश करती है. IMBD पर इसे 10 में से 8 रेटिंग मिले है.
कब रिलीज होगी वेडनसडे सीजन 2? एक सोर्स के अनुसार, वेडनसडे सीजन 2 का प्रीमियर 2025 के अंत तक आने की उम्मीद है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने अभी तक इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं की है. सीरीज का ट्रेलर और इसका एड रिलीज होने के एक महीने पहले जारी करने की उम्मीद है. सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने से दर्शकों के बीच उनकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. इस बार सीजन 2 की कहानी और भी ज्यादा डरावनी और सस्पेंसफुल होने वाली है, जिसमें वेडनसडे एडम्स उस मॉन्स्टर के रहस्य को रोमांचक तरीके से सुलझाएगी.
वेडनसडे के कलाकारों के नाम अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर ने इस सीरीज का निर्माण किया है. जेना ओर्टेगा, हंटर दोहन, एम्मा मायर्स, जॉर्जी फार्मर, विक्टर डोरोबांटू, मूसा मुस्तफा, इसहाक ऑर्डोनेज, लुइस गुजमान, कैथरीना जीटा जोंस, क्रिस्टीना रिक्की और अन्य इस सीरीज के मुख्य कलाकार है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है और अपने दिन को इस डरावनी कहानी से शानदार बना सकते है.