Weekend Vibes: इस वीकेंड टीवी पर देखें ये धांसू रियालिटी शोज के ग्रैंड फिनाले, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Weekend Vibes: ये वीकेंड टीवी प्रेमियों के लिए जबरदस्त होने वाले है, क्योंकि शनिवार और रविवार कई रियालिटी शोज के ग्रैंड फिनाले होने वाले हैं, जिसे देखने में आपको काफी मजा आएगा.

By Ashish Lata | March 3, 2024 3:01 PM
an image

Weekend Vibes: यह वीकेंड टीवी और ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि तीन बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो के फिनाले एपिसोड छोटे पर्दे और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक साथ टेलीकास्ट किए जाएंगे.

जी हां आपने सही अनुमान लगाया! हम बात कर रहे हैं झलक दिखला जा 11, इंडियन आइडल 14 और डांस प्लस प्रो (डांस प्लस 7) की. सभी का ग्रैंड फिनाले है, जिसमें आपको डबल एंटरटेनमेंट मिलेगा. दर्शक सभी को विजेताओं के नाम जानने का बेसब्री से इंतजार है

यह कहना गलत नहीं होगा कि झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले देखने के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है. मनीषा रानी, ​​​​शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा और अद्रिजा सिन्हा टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं.

इन्हीं पांचों में से कोई विनर बनने की रेस में आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा रानी ने शोएब को पछारते हुए झलक दिखला जा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि ऑफिशियल तौर पर अभी तक कुछ कहा नहीं गया है.

झलक दिखला जा का ग्रैंड फिनाले सोनी चैनल पर टीवी देखने वाले दर्शक एंजॉय कर सकते हैं. अगर आप घर से दूर हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं, तो इसे सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं.

श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी द्वारा जज किए गए इंडियन आइडल के 14वें सीजन ने पिछले तीन महीनों में कई दिल जीते और सोनी टीवी पर टॉप-रेटेड शो में से एक था.

इंडियन आइडल 14 का फिनाले (3 मार्च) रात 8 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. सिंगिंग रियलिटी शो का फिनाले एपिसोड भी सोनी लिव ऐप पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम होगा.

डांस प्लस प्रो (डांस प्लस सीजन 7) का ग्रैंड फिनाले दो दिनों तक चलने वाला है. स्टार प्लस पर शाम 6 बजे से प्रसारित होने वाले अंतिम एपिसोड को देखने के लिए दर्शक 2 और 3 मार्च को अपने कैलेंडर पर अंकित कर सकते हैं. वहीं जिनके पास टीवी नहीं हैं, उन दर्शकों के लिए, एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read- Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी बनी विनर, इतनी मिलेगी प्राइज मनी, जानें कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version