शो के लिये जब Kapil Sharma ने Jacqueline Fernandez से की थी खास फरमाइश, देखें VIDEO

Jacqueline Fernandez जैकलिन अपनी फिल्म ए जेंटलमैन की प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आई थी. इस दौरान फिल्म के लीड हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आये थे.

By Divya Keshri | April 20, 2020 9:34 AM
an image

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस काफी पसंद करते हैं. कपिल के शो का हर एपिसोड़ काफी दिलचस्प होता है. इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के हर सितारे अपनी फिल्म प्रनोशन के लिए आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. ऐसी ही मस्ती कपिल बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीसके साथ करते दिखे. इस दौरान कपिल की बातें सुनकर जैकलिन हैरान रह गई थी.

दरअसल, जैकलिन अपनी फिल्म ए जेंटलमैन (2017) की प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आई थी. इस दौरान फिल्म के लीड हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आये थे. इस दौरान बैकस्टेज पर कपिल ने जैकलिन से कहा कि जब वो शो पर आए तो उन्हें वो टाइट हग करें. पहले तो ये सुनकर जैकलिन चौंक गई. फिर कपिल के काफी मनाने पर एक्ट्रेस मान जाती है. हालांकि ये सब शो का हिस्सा था और पहले से ही पटकथा तैयार होती है. ये सब सिर्फ दर्शकों को हंसाने के लिए किया जाता है.

बता दें कि कपिल शो पर आने वाली हर अभिनेत्री से फ्लर्ट करते है. हालांकि ये शो का हिस्सा होता है और सब इसे हंसी- मजाक में ही लेते हैं. कपिल शो में न सिर्फ शो के मेहमानों के साथ मस्ती करते है बल्कि कई बार दर्शकों की टांग खींचने से भी बाज नहीं आते.

बता दें कि सिद्धार्थ और जैकलीन की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ की 25 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि फिल्म में जैकलिन और सिद्धार्थ की जोड़ी को पसंद किया गया था.

वही, एक बार जब जैकलीन अपनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का प्रमोशन करने फिल्म की टीम के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थीं. उनके साथ फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ और निर्देशक रेमो डिसूजा भी थे. इस दौरान कपिल और जैकलीन फर्नांडिस ने शो में शादी कर ली थी. यहां तक की कपिल की मां ने दोनों को आशीर्वाद भी दे दिया था. दरअसल, कपिल ने जैकलीन संग यह शादी भी कॉमेडी में की, यानी उन्‍होंने जैकलीन के साथ मजाक में शादी का स्‍वांग रचा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version