कौन हैं बिग बॉस मराठी 4 की ट्रॉफी जीतनेवाले अक्षय केलकर, ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में निभा चुके हैं लीड रोल

अक्षय केलकर ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले नीमा डेन्जोंगपा में सुरेश की मुख्य भूमिका निभाने के बाद खासा लोकप्रियता हासिल की. 23 अगस्त 2021 से 2 सितंबर 2022 तक यह शो चला था और इसे प्रशसंकों ने पसंद भी किया था. शो में वो सुरभि दास के आपोजिट नजर आये थे.

By Budhmani Minj | January 9, 2023 12:59 PM
feature

अक्षय केलकर ने बिग बॉस मराठी सीजन 4 जीता है. अपूर्वा नेमलेकर ने दूसरे नंबर पर रहीं. रविवार की रात राखी, किरण, अमृता, अपूर्वा और अक्षय के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला था. ट्रॉफी जीतने के अलावा अक्षय को 15,55,000, एक सोने का कंगन और इस सीजन का बेस्ट कैप्टन होने के लिए 5 लाख का चेक भी मिला. मराठी बिग बॉस के चौथे संस्करण को अभिनेता महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था. कौन हैं अक्षय केलकर…

अक्षय केलकर ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले नीमा डेन्जोंगपा में सुरेश की मुख्य भूमिका निभाने के बाद खासा लोकप्रियता हासिल की. 23 अगस्त 2021 से 2 सितंबर 2022 तक यह शो चला था और इसे प्रशसंकों ने पसंद भी किया था. शो में वो सुरभि दास के आपोजिट नजर आये थे.

अक्षय ने डॉन कटिंग 2, माधुरी और टकाटक 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया. वे भाखरवाड़ी, क्राइम पेट्रोल और कमला जैसे शोज का भी हिस्सा रहे. अभिनेता ने साल 2013 में मराठी नाटक बे दुना दाहा के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बाद में कई शोज में नजर आये.

ठाणे में पैदा हुए अक्षय केलकर 16 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं और उनकी बड़ी जीत उनके लिए जन्मदिन से पहले का तोहफा है. आर्ट डायरेक्टर बनना उनका बचपन का सपना था और इसलिए उन्होंने मराठी सिनेमा में सहायक आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम करने का फैसला किया.

अक्षय केलकर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी फैन फॉलोविंग हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version