Who Is Rajat Dalal: कौन बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल, कैरी मिनाटी संग हुई थी ये कंट्रोवर्सी
Who Is Rajat Dalal: बिग बॉस 18 के घर में रजत दलाल की एंट्री हो गई है. उन्होंने सलमान खान के सामने अपने कई विवादों पर चर्चा की. जिसमें पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी शामिल है.
By Ashish Lata | October 7, 2024 7:19 AM
Who Is Rajat Dalal: सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में 18 स्टार्स ने एंट्री ली. जिसमें चाहत पांडे, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तंजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अरफीन खान और पत्नी सारा अरफीन खान, ईशा सिंह और चुम दरंग का नाम शामिल है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल है. उनको घर के अंदर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है.
कैरी मिनाटी संग क्या है रजत दलाल का विवाद
घर में एंट्री लेने के बाद उन्होंने पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, उनके इतने सारे फॉलोवर्स है, कुछ अच्छी वीडियो नहीं बनाने के अलावा मेरे ऊपर उन्होंने कमेंट किया. फिर हमारा विवाद शुरू हुआ. इसपर सलमान खान ने कहा कि आप हर किसी पर ध्यान मत दो, लोगों का काम है कहना. आप अच्छा करों और तरक्की करों.
कौन हैं रजत दलाल?
रजत दलाल एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं. विवादों से उनका गहरा नाता है. उनके 1.1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 231k यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं. बायो में उन्हें एक फिटनेस ट्रेनर और डिजिटल क्रिएटर बताया गया है. फरीदाबाद के रहने वाले रजत काफी पॉपुलर हैं.
रजत दलाल पर लगा है कौन सा आरोप
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो इस साल सितंबर में, रजत पर कथित तौर पर एक बाइकर को टक्कर मारने और गाड़ी भगाने के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. उन्होंने जुलाई में एजाज खान के साथ झगड़ा किया और एक वीडियो को लेकर एल्विश यादव का सपोर्ट किया.