Ranya Rao: कौन है कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव? जो 14 किलो गोल्ड स्मग्लिंग के आरोप में हुईं अरेस्ट

Ranya Rao: मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बेंगलुरु, कर्नाटक के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें के साथ गिरफतार हुईं हैं. इस बरामद हुए सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई है.

By Sheetal Choubey | March 5, 2025 5:27 PM
an image

Ranya Rao: बेंगलुरु, कर्नाटक के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पास से 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें बरामद हुईं, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई हैं. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआराई) ने बुधवार को 33 वर्षीय रान्या राव को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही डीआराई ने एक्ट्रेस के लावेल रोड स्तिथ घर पर रेड मारी, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं. तलाशी के दौरान एक्ट्रेस के घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये कैश जब्त की गई.

कौन है कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव?

रान्या राव का जन्म 28 मई 1993, को कर्नाटक के चिकमगलूर में हुआ था. वह कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. एक्ट्रेस ने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. फिल्मों में दिलचप्सी होने की वजह से उन्होंने पढ़ाई के बाद किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और इसी में अपना करियर बनाने का फैसला किया. इसके बाद रान्या ने साल 2014 में कन्नड़ फिल्म ‘माणिक्य’ से फिल्मीं दुनिया में आईं. इसके बाद उन्होंने पटाखी, वागाह जैसी कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया, लेकिन अब वह विवादों में घिर चुकी हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

क्या है रान्या राव का पूरा मामला?

रान्या राव के साथ एयरपोर्ट पर आए दो लोग ब्रीफकेस में दुबई से तस्करी का सोना लेकर जा रहे थे. वह केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से किसी तरह सिक्योरिटी से बचकर गुजर ही रहे थे और बाहर निकलने ही वाले थे कि तभी डीआरआई टीम ने उन्हें रोक कर उनकी तलाशी शुरू कर दी. डीआरआई ने एक बयान में कहा, “जांच करने पर, 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें व्यक्ति के शरीर पर चालाकी से छिपाई गई पाई गईं. 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की तस्करी की गई, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, रान्या राव अक्सर खाड़ी देशों की छोटी यात्राएं करती थीं, जिसकी वजह से वह डीआरआई के रडार पर आ गईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version