फिल्मों में कपड़े उतारने के सवाल पर जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाई थी पत्रकार की क्लास

ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल अपनी ग्लैमरस अदाओं से आग लगाती हैं. एक बार एक पत्रकार ने उनसे बॉलीवुड में Nudity को लेकर सवाल पूछा था.

By Ashish Lata | April 27, 2024 3:02 PM
an image

कान्स फिल्म फेस्टिवल मई में होने वाला है. इसमें ऐश्वर्या राय समेत दूसरी कई अभिनेत्रियां रेड कार्पेट वेल्कम के लिए तैयार हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एक फ्रांसीसी पत्रकार के साथ उनका इंटरव्यू चल रहा है. पत्रकार सवालों की बौछार करता है, वहीं मिसेज बच्चन शांति से सभी का जवाब दे रही हैं.

अचानक पत्रकार ऐसा सवाल पूछ बैठता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन थोड़ा एंब्रेस फील करती हैं. दरअसल, पत्रकार ने हिंदी फिल्मों में Nudity से जुड़ा एक सवाल किया था.

इस पर ऐश्वर्या राय ने जैसा असभ्य सवाल था, उसका उसी ढंग से जवाब भी दिया. पत्रकार ने पूछा था कि भारतीय फिल्मों में Nudity क्यों नहीं दिखाई जाती?

Also Read- What The Hell Navya: क्या नव्या नवेली के शो पर आएंगी ऐश्वर्या राय, जानिए अमिताभ बच्चन की नातिन का जवाब

ऐश्वर्या ने कहा, ”मैंने यह कभी एक्सप्लोर नहीं किया और न ही मैं सिनेमा में ऐसा करना चाहती हूं.” जब पत्रकार ने दोबारा जानना चाहा तो ऐश्वर्या ने कहा, मुझे लग रहा है मैं अपनी गायनिक डॉक्टर से बात कर रही हूं.

इस पर पत्रकार हंसने लगा. ऐश्वर्या ने उसकी नासमझी के लिए उसे समझाया और कहा कि मैं किससे बात कर रही हूं? आप पत्रकार हैं. हद में रहें, भाई.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के फैंस उनकी इस हाजिरजवाबी से फूले नहीं समा रहे हैं. सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ऐश्वर्या राय हमारे देश की शान है.”

Also Read- अभिषेक संग शादी के बाद पहली बार ‘मिसेज बच्चन’ कहे जाने पर कैसा था ऐश्वर्या राय का रिएक्शन, यहां जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version