Year Ender: ये एक्ट्रेसेस बनी साल 2022 में खूबसूरत दुल्हन,तीसरे नंबर की ब्राइड को देख थम जाएगी आपकी नजरें

Year Ender 2022: साल 2022 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शादी की. इसमें आलिया भट्ट, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, हंसिका मोटवानी का नाम शामिल है. इन एक्ट्रेसेस ने दुल्हन लुक में फैंस को दिल जीत लिया. चलिए आपको दिखाते है 2022 की स्टाइलिश ब्राइड को.

By Divya Keshri | December 23, 2022 10:59 AM
an image

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग इस साल शादी की. दोनों ने पहले गोवा में मलयाली परंपरा से शादी की. उसके बाद कपल ने बंगाली परंपराओं से सात फेरे लिए. मलयाली और बंगाली दोनों लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगी थी.

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने निर्देशक विग्नेश शिवन संग इसी साल शादी कर ली. शादी में नयनतारा रेड खूबसूरत साड़ी में नजर आई थी. दुल्हन के जोड़े में वो बेहद हसीन लगी थी.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इस साल एक्ट्रेस एक्ट्रेस दुल्हन बन गई. सब्यसाची लेबल की आयवरी गोल्ड साड़ी में आलिया बला की खूबसूरत लगी थी. उनका स्टाअलिश अंदाज हर किसी को पसन्द आया था.

सेलेब्स में साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी साल की आखिरी शादी थी. हंसिका ने सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लिए. रेड लहंगे में वो किसी अप्सरा सी कम नहीं लगी थी.

करिश्मा तन्ना मॉर्डन ब्राइडल लुक में काफी स्टनिंग लगी थी. करिश्मा ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण से शादी की थी. लाइट कलर के दुल्हन लिबास में नागिन एक्ट्रेस का लुक देखने लायक था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version