Yeh Dil Aashiqana के एक्टर की होने वाली है Bigg Boss OTT में इंट्री, Maduri Dixit से है खास कनेक्शन

ये दिल आशिकाना से फैंस का दिल जीत चुके एक्टर करण नाथ बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने जा रहा है. करण का एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से भी खास संबंध है. असल में करण के पिता रिक्कू राकेश नाथ करीब 28 सालों तक माधुरी के मैनेजर रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 4:26 PM
an image

जल्द ही बिग बॉस का ओटीटी वर्जन बिग बॉस ओटीटी शुरू होने वाला है. नेहा भसीन के बाद शो के एक और कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म होने की खबर है, साथ ही प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. शो के मेकर्स ने निर्माताओं ने अब अगले बॉलीवुड अभिनेता करण नाथ को अगले कंटेस्टेंट के रुप में लोगों के सामने उनके एक प्रोमो रिलीज किया है.

कौन हैं करण नाथ

साल 2001 में रिलीज फिल्म पागलपन और 2002 में आई ये दिल आशिकाना में नजर आ चुके करण नाथ भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शामिल हैं, जिन्होंने पागलपन, ये दिल आशिकाना, शशशश …, एलओरी कारगिल, तुम और गन्स ऑफ बनारस जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. इन्होने साल 1987 में आयी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था. अपने प्रोमो वीडियो में, अभिनेता अपनी मांसपेशियों को फ्लेक्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

करण नाथ के पिता का है बॉलीवुड कनेक्शन

करण नाथ रिक्कू राकेश नाथ के बेटे हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लोग रिक्कू के नाम से जानते हैं. राकेश नाथ 90 के दशक में टॉप मोस्ट कास्टिंग डायरेक्टर थे और लंबे समय तक माधुरी दीक्षित के मैनेजर रहे. राकेश नाथ, माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म ‘अबोध’ से ही उनके साथ थे और करीब 28 सालों तक उनके मैनेजर रहे.

टीवी से पहले ओटीटी पर आ रहा है बिग बॉस

बिग बॉस ओटीटी पर टीवी से पहले ओटीटी पर आएगा यानी 8 अगस्त से वूट ऐप पर शो को टेलिकास्ट किया जाएगा. इस बार कहा जा रहा है कि बिग बॉस का ओटीटी काफी जबरदस्त और सनसनीखेज होने वाला है.

8 अगस्त से 18 सितंबर तक चलने वाले इस ओटीटी बिग बॉस में कंटेस्टेंट की बात करें तो अभी तक नेहा भसीन का नाम फाइनल हुआ है. इसके अलावा दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, प्रतीक सहजपाल, नेहा मलिक उनका नाम भी सामने आया है.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version