ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीर की हुई है एंट्री
हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अभीर की एंट्री हुई. मोहित परमार अभीरा के भाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक उनका किरदार नेगिटिव दिखाया गया है, जहां वह मनीषा और अभीरा से नफरत करता है. उसे लगता है कि उसकी बहन की वजह से वह अपनी मां से कई सालों तक दूर रहा. बता दें कि चौथे टाइम जंप से पहले दिखाया गया था कि अभीर और अभिमन्यु कार में जा रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था.
मोहित परमार ने समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित संग काम करने पर क्या कहा
मोहित परमार ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि और रोहित संग स्क्रीन शेयर पर बात की. उन्होंने फिल्मीबीट को बताया, “समृद्धि, रोहित और पूरी कास्ट मेरे साथ बहुत अच्छी रही है. वे सभी वाकई में दिल से अच्छे हैं. पहले दिन की शूटिंग पर सभी ने काफी प्रोत्साहित किया. लोग बहुत अच्छे हैं, यहां तक कि प्रोडक्शन टीम भी, हर कोई आपकी मदद करने के लिए तैयार करता है.
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित को इस वजह से ब्लैकमेल करेगी नर्स, रूही को बच्चों की अदला-बदली पर होगा शक