Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने रोहित के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आखिरी दिन तक ऐसी…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है को रोमित राज ने अलविदा कह दिया है. उनका जाना दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग था. उनकी रूही संग ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने को मिलती थी. रोमित के को-स्टार उन्हें इमोशनल गुडबॉय कह रहे हैं. जहां गर्विता और रोहित पुरोहित पहले ही अपने भावनाओं को जाहिर कर चुके हैं. वहीं अब अभीरा का रोल निभाने वाली समृद्धि शुक्ला ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

By Ashish Lata | April 3, 2025 3:33 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि रोहित और शिवानी की बम ब्लास्ट में मौत हो गई. उनके यूं चले जाने से पूरा पोद्दार परिवार गमगीन हो गया है. रूही का रो रोकर बुरा हाल है. फैंस भी रोमित राज के अचानक शो छोड़ने से दुखी है. अब समृद्धि शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर को एक इमोशनल विदाई दी.

रोहित के अचानक शो छोड़ने पर क्या बोली अभीरा

समृद्धि शुक्ला ने रोमित राज संग कुछ फोटोज शेयर की. जिसके साथ लिशा, “आप सच में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक ऐसी ही व्यक्ति रहे, आपने अपनी पॉजिटीविटी, मुस्कुराहट और अच्छे काम को बनाए रखा. आपको ऑनस्क्रीन इतनी बेहतरीन एक्टिंग करते देखना खुशी की बात है.” तारीफ करते वक्त समृद्धि ने “थु थु थु” भी जोड़ा.

रोमित राज का जाना था बड़ा ट्विस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है से रोमित राज का जाना एक बड़ा ट्विस्ट था, दर्शक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होता है. रोहित पोद्दार की उनकी भूमिका के लिए दर्शकों से काफी तारीफ मिली थी. उनकी और रूही की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा था. एक्टर का यूं चले जाना उनके को-स्टार के लिए एक इमोशनल पल था. सोशल मीडिया पर गर्विता साधवानी से लेकर रोहित पुरोहित तक ने उन्हें गुडबॉय कहा. रोमित ने भी शो छोड़ने के बारे में बात करते हुए कहा था, वह सीरियल में 3 महीने के लिए ही आए थे. उनका एक तरह से कैमियो था और दर्शकों ने जितना उन्हें पसंद किया, उसके लिए वह हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version