Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शख्स की वजह से 7 साल बाद फिर से मिलेंगे अभीरा-अरमान, होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड जबरदस्त होने वाले हैं, क्योंकि अरमान और अभीरा 7 साल बाद एक दूसरे से फिर से मिलेंगे और ये सब अंशुमान की वजह से होगा. वह एक इवेंट आयोजित करेगा. जिसमें दोनों टकराएंगे.

By Ashish Lata | June 3, 2025 11:41 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाल ही में सात साल का लीप देखने को मिला. टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने टाइम जंप लेने का फैसला किया और कुछ नए किरदारों को शामिल किया. जिसमें राहुल शर्मा ने अंशुमान के रूप में एंट्री की. वह अब अभीरा के बिजनेस पार्टनर हैं. इधर अरमान अपनी पत्नी से दूर रह रहा है.

7 साल बाद एक दूसरे से मिलेंगे अभीरा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हम एक बार फिर अरमान (रोहित पुरोहित) और अभीरा (समृद्धि शुक्ला) को आमने-सामने आते देखेंगे. सात साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद अभीरा और अरमान फिर से मिलेंगे और यह अंशुमान की बदौलत होगा. दरअसल सीरियल के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभीरा को एक फैशन इवेंट में अपनी साड़ियों को दिखाने का शानदार मौका मिलेगा. इसका आयोजन अंशुमान की ओर से किया जाएगा. कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब अंशुमान अरमान को इवेंट होस्ट करने के लिए कहेगा. अरमान और अभीरा एक ही इवेंट का हिस्सा होंगे और ऐसी संभावना है कि वे आमने-सामने आएंगे. क्या दोनों एक दूसरे को देखकर अपनी पुरानी गलतफहमी दूर कर पाएंगे या फिर कुछ अलग ही ट्विस्ट आने वाला है.

मायरा भी पहुंच चुकी है उदयपुर

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद अरमान अपनी बेटी पूकी उर्फ ​​मायरा के साथ माउंट आबू चले गए. उन्होंने अभीरा को इसके बारे में नहीं बताया. वह अभी भी अपनी बेटी की तलाश कर रही है और उससे मिलने के लिए तरस रही है. हालांकि, अरमान अभीरा या पोद्दार के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता. यहां तक कि मायरा के डांस प्रतियोगिता के लिए भी उसने उसे उदयपुर भेजने से मना कर दिया. हालांकि, मायरा गीतांजलि के साथ अरमान के बिना चली जाती है. उम्मीद है कि उदयपुर में मायरा को उसकी मम्मी मिलेगी और उनकी जीवन थोड़ी आसान होगी.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Release Date: प्रभास की ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कब आएगी सिनेमाघरों में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version