Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शादी छोड़कर घायल अरमान से मिलने अस्पताल पहुंचेगी अभीरा, पूकी को खोजने के लिए अंशुमन उठाएगा शॉकिंग स्टेप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन की शादी नहीं हो पाएगी. हालांकि अरमान को लगता है कि दोनों की शादी हो गई है. इस बीच अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा. अभीरा उसके बारे में जानकर काफी परेशान हो जाएगी.

By Divya Keshri | July 17, 2025 2:44 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लोकप्रिय स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि गीतांजलि से अरमान शादी करने वाला है क्योंकि मायरा ये चाहती है. दूसरी तरफ अभीरा अपनी बेटी की याद में तड़प रही है. कावेरी चाहती है कि वह अंशुमन से शादी करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए. लेटेस्ट ट्रैक में अभीरा और अंशुमन की शादी की तैयारी दिखाई जा रही है. इस बीच अपकमिंग ट्विसट से पर्दा हट गया है. अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा और वह अस्पताल में एडमिट होगा.

अरमान से अस्पताल मिलने पहुंचेगी अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा और अंशुमन की शादी नहीं देख पाएगा और वेडिंग वेन्यू से चला जाएगा. अरमान वहां से बहुत दुखी हो कर निकलता है. हालांकि अंशुमन बीच में ही शादी रोक देगा और इस बात से अरमान अनजान है. अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा और वह हॉस्पिटल में एडमिट होगा. अभीरा को जब इस बारे में पता चलेगा तो वह अस्पताल उससे मिलने जाएगी. अभीरा को अस्पताल में गीतांजलि मिलेगी और दोनों में तीखी बहस होगी.

पूकी की खोज के लिए अंशुमन उठाएगा ये कदम

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुमन, अभीरा की बेटी पूकी की खोजबीन करेगा. वह पूरे देश भर में डीएनए सर्च करेगा पूकी के लिए. उसके इस कदम से परिवार वाले खुश होंगे. दूसरी तरफ दादी सा को डर है कि पूकी की सच्चाई अरमान कहीं अभीरा को ना बता दे. उसे डर है कि अंशुमन के सामने सच आ गया तो वह अरमान से संपर्क करेगा. ऐसे में अभीरा की शादी टूट सकती है. आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट आएंगे.

यहां पढ़ें– Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version