Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद कुछ ऐसी जिंदगी जी रहे हैं चारु और अभीर, शादी पर से उठा पर्दा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबसे लीप आया है, तब से धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. अब पता चल गया है कि लीप के बाद अभीर और चारु कहां रह रहे हैं. क्या उनकी शादी हो चुकी है. इन सब सीक्रेट से पर्दा उठ गया है.
By Ashish Lata | May 30, 2025 3:07 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. कहानी अभीरा (समृद्धि शुक्ला), अरमान (रोहित पुरोहित) और रूही (गर्विता साधवानी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई चुनौतियों का सामने करते हैं. हाल ही में शो में सात साल का लीप आया. जिसके बाद कहानी में काफी बदलाव हुआ. अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो गए. वहीं अरमान अब आरजे साथी अंजाना के नाम से जाना जाता है और वे देर रात तक चलने वाले रेडियो शो की होस्टिंग करता है. उसके साथ ही पूकी रहती है. इधर अभीरा दादीसा और विद्या के साथ चॉल में रह रही है.
लीप के बाद कहां हैं चारु और अभीर
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने के बाद से दर्शक जानना चाहते हैं चारु और अभीर कहां है. क्या उन्होंने शादी कर ली या फिर अलग जिंदगी जी रहे हैं. दरअसल जल्द ही कृष के छोटे भाई को विदेश में पढ़ाई करते हुए दिखाया जाएगा. चारु और अभीर के बारे में भी बताया जाएगा कि वे विदेश में रह रहे हैं और अपनी जिंदगी जी रहे हैं. हालांकि अभी भी वह दोस्त हैं. उनकी शादी नहीं हुई है. इसके अलावा, अभीर और कियारा अब तलाकशुदा हैं और अलग-अलग रह रहे हैं.
कृष की मंगेतर बनकर आएगी ये एक्ट्रेस
कृष की सगाई कई मायनों में कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री चारुश्री सिंह कृष की मंगेतर तान्या की भूमिका निभाएंगी. सगाई के दौरान उनकी एंट्री काफी मजेदार होने वाली है. वह कृष के परिवार से मिलेंगी और अपने परिवार के कुछ सदस्यों के प्रति उनके दुर्व्यवहार को नोटिस करेंगी. हालांकि चारुश्री की ओर से अभी तक उनकी भूमिका के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह कृष की मंगेतर बनती हैं. नया किरदार कहानी में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है.