Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित की वापसी के बाद इस शख्स की होगी पोद्दार हाउस में एंट्री, अरमान को मिलेगा सौतेला होने का टैग
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित के आने से सीरियल में खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. अरमान अपने भाई के आने से बहुत खुश है. हालांकि रोहित, अरमान से नाराज है.
By Divya Keshri | July 20, 2024 12:56 PM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट पर धमाल मचा रहा है. शो में रोहित की वापसी ने स्टोरीलाइन को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है. एक तरफ अभीरा और अरमान अपनी शादी के लिए दादी सा को मना रहे हैं. दूसरी तरफ रोहित के आने से रूही भी पोद्दार हाउस लौटना चाहती है. रोहित के सहारे वो अरमान का दिल जीतना चाहती है और उसे अपना बनाना चाहती है. आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि रोहित का बर्ताव अपने भाई अरमान के लिए बदल गया है.
रोहित से मिलने पहुंची अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, रोहित से मिलना चाहती है. वो खिड़की के जरिए रोहित के कमरे में आती है और उससे बात करने की कोशिश करती है. रोहित हाथ हिलाता है और इस बार में अभीरा, माधव और मनोज को बता देती है. घर वाले कमरे में आते है और अभीरा पर्दे के पीछे छुप जाती है, क्योंकि उसे पोद्दार हाउस में आने की परमिशन नहीं है. सभी रोहित से मिलेंगे और अरमान काफी ज्यादा इमोशनल हो जाएगा. रोहित, अरमान को धक्का दे देगा और उसपर धोखा देने का आरोप लगाएगा. रोहित, अरमान से काफी ज्यादा नाराज है.
वहीं, रोहित गार्डन में बैठा होगा और अरमान वहां आएगा. अरमान अपने घुटनों पर बैठकर रोहित से माफी मांगेगा. रोहित उसे धक्का मार देगा और उसे घर का सौतेला बेटा कहेगा. रोहित कहेगा उसकी वजह से उसे घर छोड़कर जाना पड़ा. अभीरा पूरे वक्त अरमान के साथ खड़ी रहेगी और उसका साथ देगी. रोहित, अरमान को उससे रूही को दूर करने का आरोप लगाएगा. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रोहित के वापस आने से दादी सा रूही को रोहित की पत्नी बनकर घर वापस आने का ऑफर रखती है. क्या रूही दादी सा की बात मानकर वापस आ जाएगी.