Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा के नये शो ‘दुर्गा’ को लेकर आया ये अपडेट, इस एक्टर की एंट्री से दिखेगा हाई वोल्टेज ड्रामा
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रणाली राठौड़ अब नये शो में दिखेंगी. शो का बीटीएस वीडियो सामने आया था, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया. अब इस शो में एक नये किरदार की एंट्री हो गई है.
By Divya Keshri | July 27, 2024 10:48 AM
Pranali Rathod New Show Durga: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ अपने नये सीरियल दुर्गा को लेकर चर्चा में है. इस शो में प्रणाली अलग अंदाज में दिखेंगी. ये रिश्ता के बाद प्रणाली का अगला शो दुर्गा है. इसमें एक्ट्रेस एक्टर आशय मिश्रा के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. इस बीच इन ये सीरियल को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अब इसमें एक और किरदार की एंट्री हो गई है.
सीरियल दुर्गा में इस एक्टर ही हुई एंट्री
सीरियल दुर्गा में एक्टर सचिन वर्मा की एंट्री होने वाली है. सचिन इन दिनों शो झनक में दिख रहे हैं. दुर्गा मे सचिन, आशय मिश्रा के पिता का रोल निभाते दिखेंगे. फिलहाल वो जोधपुर में इसकी शूटिंग कर रहे हैं. ईटाइम्स से बातचीत में दोनों शोज को मैनेज करने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं अपने शेड्यूल को मैनेज करने के लिए प्रोडक्शन हाउस पर निर्भर हूं. दोनों शो का सेट अगल-बगल में है और इस वजह से मुझे ट्रैवल करने में दिक्कत नहीं होगी. दोनों टीम मेरे जरूरत के हिसाब से शूटिंग के दिनों को अडजस्ट कर देगी.”
सचिन वर्मा झनक के अलावा सीआईडी, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, महाभारत, धर्म योद्धा गरुड़ कई अन्य शोज का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें कि झनक में सचिन, हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा के साथ काम कर रहे हैं. झनक के ट्रैक के बारे में बात करें तो अर्शी और अनिरुद्ध की शादी हो गई है. अनिरुद्ध से अर्शी पूछेगी कि क्या वो सिर्फ उससे प्यार करता है. अनिरुद्ध इसपर सही-सही जवाब नहीं देता है. इसपर अर्शी भड़क जाती है और कहती है कि वो अभी भी झनक को ही अपनी पत्नी मानता है. वहीं, झनक अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई जाने वाली है.