क्या अंशुमन बन जाएगा विलेन?
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नये प्रोमो में दिखाया गया कि अंशुमन और अरमान, अभीरा को लेकर लड़ाई करेंगे. ऐसा लग रहा है कि अंशुमन जल्द ही अभीरा और अरमान के खिलाफ हो जाएंगे. टेली चक्कर संग एक इंटरव्यू में अंशुमन से पूछा गया कि क्या उनका किरदार नेगेटिव हो जाएगा. इसपर एक्टर ने कहा कि अंशुमन का रोल ऐसे लिखा गया है कि वह नेगेटिव नहीं होगा. अगर मेकर्स कोई ट्विस्ट लाना चाहते हैं, तो इसपर वह बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि किस तरह से किरदार आगे बढ़ेगा.
राहुल शर्मा ने कही ये बात
राहुल शर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि अंशुमन का जिस तरह से नेचर है, राहुल का भी वैसा है नेचर और सोचने का तरीका है. सिर्फ अंशुमन के पास जितना पैसा है, उतना राहुल के पास नहीं है. राहुल मस्ती करने वाला, इमोशनल, डाउन टू अर्थ वाला लड़का है और मैं इस किरदार से जुड़ाव फील करता हूं और इस वजह से मैं अंशुमन का रोल निभाने में एंजॉय करता हूं.
अरमान को किस करेगी गीतांजलि
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन कॉफी पीते हुए अपनी होने वाली शादी को लेकर बात करते हैं. दूसरी तरफ गीतांजलि, मायरा और अरमान को देखने आती है. वह मायरा के सिर पर प्यार से किस करती है. वह अरमान को सोते हुए बड़े प्यार से देखती है. वह अरमान से कहती है कि वह उन दोनों के बिना रहने का सोच नहीं सकती है. वह अरमान के माथे पर झुक कर किस करती है. अरमान की तभी नींद खुल जाती है.
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…