Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को ये शख्स अचानक करेगा किस, गुस्से में आकर धक्का देगी अरमान की वाइफ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है, क्योंकि अंशुमान अभीरा के घर पहुंचेगा. जहां वह उसे टेस्टी खाना खिलाएगी. इसके बाद अंशुमान अभीरा के हाथों को किस कर लेगा. इससे वह गुस्से में आ जाएगी और जोर से धक्का मारेगी.

By Ashish Lata | June 4, 2025 3:48 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. हाल ही में शो ने सात साल का लीप लिया. जिसके बाद स्टोरीलाइन पूरी तरह से बदल गई और नई किरदारों की एंट्री हुई. जिसमें रुहीन अली खान गीतांजलि के रूप में, उर्वा रुमानी मायरा के रूप में और राहुल शर्मा अंशुमान के रूप में शामिल हुए. अरमान टाइम जंप के बाद अपनी बेटी मायरा के साथ माउंट आबू में रहता है. वहीं अभीरा गरीबी में दादीसा और विद्या के साथ रहने को मजबूर है.

अंशुमान अभीरा के हाथों को अचानक करेगा किस

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले ट्रैक में, अंशुमान अभीरा के घर जाएगा, जहां वह उसे केवल टिंडे और चपाती ही खिलाएगी. अंशुमान भोजन का भरपूर आनंद लेगा और उसकी बहुत तारीफ करेगा. हाथ धोने के बाद अंशुमान अभीरा का हाथ पकड़ेगा और उसे चूमेगा. अभीरा गुस्सा हो जाएगी और उसे जोर से धक्का देगी, जिससे वह गिर जाएगा. अंशुमान को समझ नहीं आएगा कि उसने कहां गलती की है. अभीरा उसे कहेगी कि उसने बिजनेस दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि वह लाइन क्रास कर सकता है. अंशुमान स्पष्ट करेगा कि वह खाने के लिए सिर्फ हाथों की तारीफ कर रहा था और कुछ नहीं है.

अरमान अभीरा का होगा आमना सामना

इधर अरमान की बेटी मायरा डांस प्रतियोगिता में भाग लेती है और जब वह जीत जाती है, तब उसे उदयपुर जाने का मौका मिलता है. यहां वह गीतांजलि के साथ चली जाती है. जब अरमान को पूरे वाक्या का पता चलता है, तो वह भी पीछे पीछे जाता है. 7 साल बाद उसे अपने शहर में आकर अजीब लगेगा. वहीं एक साड़ी एग्जीबिशन के दौरान अभीरा और अरमान का आमना सामना भी होगा, क्योंकि वह वहां साड़ी के लिए आएगी और अरमान होस्ट करने के लिए मौजूद होगा. दोनों का मिलना क्या कहानी लेकर आएगा, ये आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स ने लूटा जेठालाल-अय्यर सहित गोकुलधाम वालों का पैसा, मेहता साहब बेचेंगे अपना घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version