Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये शख्स बचाएगा दक्ष की जान, कावेरी का एक सवाल रूही को कर देगा परेशान
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कावेरी की बातें सुनकर रूही को बुरा लगता है. वह उससे पूछती है कि वह विद्या और अभीरा का दिल क्यों दुखा रही है. दूसरी तरफ अभीरा फिर से प्रेग्नेंट होने का ड्रामा करती है.
By Divya Keshri | April 20, 2025 10:19 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा. रोहित की मौत के बाद रूही अकेली पड़ गई है. अभीरा और अरमान उसे संभालने में लगे हुए हैं. अभीरा अपने बच्चे से अलग-अलग फील कर रही है. वह एक बार फिर से प्रेग्नेंट होने का ड्रामा करती है. वह अपने पेट पर तकिया रखती है और उसके साथ डांस करती है. ये सब कावेरी देख लेती है और काफी ज्यादा परेशान हो जाती है. कावेरी, अभीरा को डांटती है और कहती है वह बच्चा रूही का है. अभीरा अपनी बातें रखने की कोशिश करती है, लेकिन कावेरी उसकी बात नहीं सुनती और उसे चुप करा देती है.
कावेरी करेगी रूही से ये सवाल
कावेरी, अभीरा से कहती है कि जो मां बच्चे की परवरिश करती है, वो जन्म देने वाली मां के बाद दूसरे स्थान पर आती है. कावेरी की ये बात सुनकर रूही को बुरा लगता है. वह कावेरी से बात करती है कि ऐसा कहने से विद्या और अभीरा को काफी ठेस पहुंची है और उसे ऐसा नहीं कहना चाहिए. कावेरी उससे सवाल करती है कि वह आखिर क्यों अभीरा और अरमान के बच्चे के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए राजी हुई. वह कहती है कि दक्ष अभी छोटा है और उसे उसकी जरूरत है. रूही ये बातें सुनकर शॉक्ड हो जाती है और कहती है कि वह पूकी बेबी की चिंता दक्ष से ज्यादा करती है.
दक्ष की जान बचाएगा अरमान
कावेरी, रूही से कहती है कि बच्चे के जन्म के बाद अरमान और अभीरा उससे दूर हो जाएंगे. रूही ये बातें सोचती होती है और दक्ष उसके पास खेलता होता है. इस दौरान दक्ष खेलते-खेलते उससे दूर चला जाता है. तभी एक कार दक्ष को कुचलने वाली होती है, तभी अरमान वक्त पर आ जाता है और उसे बचा लेता है. रूही दौड़कर आती है और दक्ष को उससे ले लेती है. अरमान ड्राइवर को डांटता है. अरमान उससे पूछता है कि दक्ष को पालने में उसे कुछ चाहिए क्योंकि वह दक्ष के लिए एक पिता जैसा ही है. ये बातें सुनकर रूही के दिल में एक बार फिर से पुरानी बातें ताजा हो जाती है.