Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Cast Fees: अभीरा नहीं ये शख्स है शो का हाईएस्ट पेड, अन्य कलाकार इतना करते हैं चार्ज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Cast Fees: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. आइये जानते हैं रोहित पुरोहित से लेकर समृद्धि शुक्ला तक फीस के तौर पर कितना चार्ज करते हैं.

By Ashish Lata | March 24, 2025 1:08 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Cast Fees: ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 में शुरू हुआ था और अब तक यह दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है. टीआरपी चार्ट में भी सीरियल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई हई है. डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के तहत राजन शाही की ओर से निर्मित इस शो में चौथी पीढ़ी की कहानी चल रही है. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अरमान और अभीरा की भूमिका निभा रहे हैं. आइये जानते हैं शो के लिए उन्हें कितनी फीस मिलती है.

रोहित पुरोहित

ये रिश्ता क्या कहलाता है के हाईएस्ट पेड एक्टर कोई और नहीं बल्कि रोहित पुरोहित है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक एपिसोड के लिए 45,000 से 50,000 रुपये मिलते हैं.

समृद्धि शुक्ला

समृद्धि शुक्ला सीरियल में अभीरा का रोल निभाती है. उनके इर्द-गिर्द ही कहानी भी चलती है. हर एपिसोड के लिए एक्ट्रेस को 40,000 रुपये मिलते हैं.

गर्विता साधवानी

गरविता साधवानी, जो राजन शाही की ‘बातें कुछ अनकही सी’ में भी दिखाई दी थी, हर एपिसोड के लिए 25,000 से 30,000 रुपये लेती हैं. पॉपुलर पारिवारिक ड्रामा में वह रूही की भूमिका निभाती है.

ऋषभ जायसवाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ऋषभ जायसवाल अरमान के चचेरे भाई कृष का किरदार निभा रहे हैं. वह एमटीवी रोडीज और एमटीवी स्प्लिट्सविला में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें प्रति एपिसोड 25,000 रुपये मिलते हैं.

अनीता राज

कावेरी पोद्दार के महत्वपूर्ण किरदार के लिए, अनुभवी अभिनेत्री अनीता राज हर एपिसोड 25,000 रुपये चार्ज करती हैं. उन्होंने इससे पहले कलर्स टीवी के छोटी सरदारनी में अभिनय किया था.

श्रुति उल्फत

अरमान की मां विद्या पोद्दार का किरदार निभाने वाली श्रुति उल्फत को एक एपिसोड के लिए 20,000 से 25,000 रुपये मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: विक्की कौशल की छावा हिट हुई फ्लॉप, 38 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version