Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कहने पर चारु ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने अपनी आत्मा इसमें लगा दी और…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सलोनी संधू, चारु का किरदार निभाती है. हालांकि सलोनी ने अब शो को अलविदा कह दिया और अब वह सीरियल में नजर नहीं आएंगी. शो छोड़ने पर उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है.

By Divya Keshri | July 14, 2025 1:01 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ट्रैक अभी अभीरा और अंशुमन की शादी की तैयारियों पर फोकस्ड था. इस दौरान शो में दिखाया जा रहा था कि अरमान, ऐसे अभीरा को खुद से दूर जाता नहीं देख पा रहा. वह अपने दिल की बात उससे कहता है. दूसरी तरफ मेकर्स ने शो में एक बड़ा ट्विस्ट ला दिया. चारु की मौत शो में दिखाई जा रही है. चारु का किरदार सलोनी संधू निभा रही थी. अब सलोनी ने शो छोड़ने पर इमोशनल पोस्ट किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी टीम और को-एक्टर्स को थैंक्यू कहा है.

सलोनी संधू ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को कहा अलविदा

सलोनी संधू ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस लिखती है, गुडबॉय कहना आसान नहीं होता, लेकिन हर जर्नी का एक एंड होता है. चारु का किरदार निभाना मेरे जिंदगी के खूबसूरत चैप्टर में से एक है. मैंने अपनी आत्मा इसमें लगा दी और इसके बदले मुझे प्यार और बहुत सारी यादें मिली. उस टीम का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे ये किरदार निभाने का मौका दिया. मेरे को-एक्टर्स, जो अब परिवार जैसे बन गए हैं मुझे हमारी हंसी, हमारी मस्ती और वो खामोश नजरें बहुत याद आएंगी, जो सब कुछ कह देती थीं.

सलोनी संधू ने लिखा- आपका प्यार मेरे लिए…

सलोनी संधू ने आगे लिखा, मेरे दर्शकों को, जो मेरी ताकत हैं शुक्रिया कि आपने चारु को अपने दिलों में जगह दी. उन सभी खूबसूरत फैनपेज का भी दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हर एडिट, हर पोस्ट और हर उस पल में चारु को और भी खास बना दिया. आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में चारु की जोड़ी अभीर संग दिखाई जाती है. अभीर और चारु एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाती.

यह भी पढ़ेंMaalik Movie: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version