Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. जहां अभीरा और अरमान अपनी शादी के बाद लगातार परेशानियां झेल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि कावेरी की हालत गंभीर हो जाएगी, इस खबर से अभीरा टूट जाएगी और मंदिरा जाकर भगवान से प्रार्थना करेंगी. वह उनसे पूछेगी कि आप मेरी सारी खुशियां कैसे छीन सकते हैं.
कुछ इस तरह पता चलेगी अभीरा को उसकी प्रेग्नेंसी
इसी दौरान एक पुजारी उसके पास आता है, उसे एक नारियल देता है और कहता है कि इसमें पानी भरें और अपनी प्रोब्लम को दूर करने के लिए मंदिर के चारों ओर छिड़कें. जैसे ही वह ऐसा करने का प्रयास करती है, अभीरा को चक्कर आने लगता है. पानी डालते समय, वह अचानक लड़खड़ा जाती है, हालांकि एक महिला उसे सहारा देने के लिए दौड़ती है. अभीरा की नब्ज जांचने के बाद यह महिला बताती है कि वह मां बनने वाली है और उसे अपना ख्याल रखने की सलाह देती है.
wtf are they doing to the show like not even addressing any of the tracks seriously and rushing it 2x speed, now abhira's pregnant and i have a very heavy feeling they're gonna be repeating the last gen
— 𝒍𝒊𝒂✰ 🍉 (@ilsvxjk) October 14, 2024
screw you bhavna#yrkkh #yrkkh4 #rohitpurohit #samridhiishukla #abhimaan pic.twitter.com/SWXiIeJogH
प्रेग्नेंसी न्यूज सुनकर खुश हो जाती है अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रेग्नेंसी न्यूज के बाद अभीरा गहरी सोच में पड़ जाती है. वह सोचती है कि डॉक्टर ने कहा था कि वो कभी मां नहीं बन सकती है, तो ये कैसे हो सकता है. इस सच्चाई को जानने के लिए वह अस्पताल जाने का सोचती है. जांच और टेस्ट से गुजरने के बाद, डॉक्टर ने खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि वो मां बनने वाली है. इस खबर के बाद अभीरा खुशी से झूम उठती है और भगवान को धन्यवाद देती है.
अभीरा की प्रेग्नेंसी न्यूज से अरमान हुआ खुश
हालांकि, जैसे ही वह जाने वाली होती है, डॉक्टर उसे महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए रोकते हैं. वह कहते हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी थोड़ी रिस्की होगी और जान का भी खतरा हो सकता है, तो अबॉर्शन करवाना ही सही रहेगा. अभीरा ये सुनकर टूट जाती है और बाहर आती है. वह सोचती है कि अरमान को जब ये बात पता चलेगी तो वह कितना खुश होगा. वह मुसीबत वाली बात न बताकर सिर्फ प्रेग्नेंसी की न्यूज अपने पति को देती है, जिसके बाद वह खुशी से झूम उठता है और अस्पताल में सभी को यह खबर बताना शुरू कर देता है.
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को अबॉर्शन कराने की सलाह देगा डॉक्टर, अरमान को नहीं है कुछ भी पता
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में