Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शख्स की वजह से गीतांजलि से शादी के लिए मानेगा अरमान, विद्या ऐसा कुछ देखेगी जिसपर उसे नहीं होगा यकीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि विद्या सालों बाद अपने बेटे अरमान को देखकर काफी भावुक हो जाएगी. वह मायरा और गीतांजलि को उसके साथ देखती है. उसे लगेगा कि अरमान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया है.

By Divya Keshri | June 14, 2025 9:51 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान ने इतने सालों तक पूकी यानी मायरा को अभीरा से दूर रखा. हालांकि किस्मत ने मायरा को उसकी असली मां से मिला दिया. अभीरा, मायरा से मिलती है और उसके साथ समय बिताती है. हालांकि अभीरा को नहीं पता होता कि मायरा ही उसकी असली पूकी है. दूसरी तरफ अरमान, मायरा और अभीरा को साथ देखकर इमोशनल हो जाता है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. आने वाले एपिसोड में दर्शक एक बड़ा टर्न देखेंगे.

इस वजह से गीतांजलि से शादी के लिए मान जाएगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि से अरमान शादी करने के लिए मान जाएगा. वह ऐसा मायरा के कहने पर करेगा. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि और मायरा का एक एक्सीडेंट होगा. जिसमें मायरा को गहरी चोट लगेगी और उसे जिंदा रहने के लिए एक इंजेक्शन लेना होगा. हालांकि मायरा इंजेक्शन लेने से मना कर देगी. अरमान उसे मनाने की कोशिश करेगा, लेकिन वह सुनेगी. मायरा उससे कहेगी कि गीतांजलि उसकी मां क्यों नहीं हो सकती. वह जिद करेगी कि वह उससे शादी कर लें. अरमान को याद आएगा कि कैसे गीतांजलि ने मायरा की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

विद्या को होगी इस बात की गलतफहमी

दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि विद्या सात साल बाद अपने बेटे अरमान से मिलेगी. दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेंगे और खूब रोते है. हालांकि विद्या को गलतफहमी होगी. वह अरमान, मायरा और गीतांजलि को साथ देखकर सोचेगी कि अरमान अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुका है और ये उसकी नयी फैमिली है. वह इस बात से अनजान होगी कि मायरा ही उसकी पूकी है. अब देखना होगा कि क्या अरमान उसकी गलतफहमी दूर करेगा.

यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version