Yeh Rishta Kya Kehlata Hai का ये एक्टर दिखेगा खतरों के खिलाड़ी 15 में, राजन शाही के शो से कटेगा पत्ता?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक पॉपुलर एक्टर रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बन सकता है. उस एक्टर का नाम क्या है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | March 11, 2025 8:35 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल की कहानी में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित लीड रोल निभा रहे हैं. हालांकि शो में उनके आने से पहले मोहसिन खान ने सात साल तक सीरियल में काम किया था. मोहसिन, कार्तिक के रोल में दिखे थे. सोशल मीडिया पर लेकर उन्हें खबर चल रही है कि वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे. इसपर क्या लेटेस्ट अपडेट है आपको बताते हैं.
क्या खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा होंगे मोहसिन खान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए मोहसिन खान को मेकर्स ने अप्रोच किया है. अगर रिपोर्ट्स सच हुई तो, एक्टर को इस शो में देखकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे. फिलहाल इसपर ना तो एक्टर और ना ही मेकर्स की ओर से कोई कंफर्मेशन आया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में मोहसिन ने कार्तिक गोयनका का किरदार प्ले किया था. शिवांगी जोशी के साथ उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. शिवांगी ने शो में नायरा का किरदार निभाया था.
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अबतक सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी, एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरंग जैसे सेलेब्स को मेकर्स ने कॉन्टैक्ट किया है. कुछ दिन पहले एल्विश ने ये क्लियर कर दिया कि वह शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो, शो की शूटिंग 15 मई से शुरू होगी. हालांकि फाइमल अनाउसमेंट अभी आनी बाकी है, जिसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.