Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा नहीं इस शख्स के सामने आएगी मायरा की सच्चाई, पूकी को ऐसे देखकर इमोशनल हो जाएगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा को ना पाकर अरमान और गीताजंलि काफी परेशान होते हैं. मायरा, अभीरा के साथ होती है और उसके साथ काफी एंजॉय भी करती है. हालांकि अरमान दोनों को साथ में देखकर काफी भावुक हो जाता है.

By Divya Keshri | June 13, 2025 12:06 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा सात साल से अलग रह रहे थे. अब किस्मत ने उन्हें फिर से एक-दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर दिया. उनकी बेटी मायरा दोनों को अनजाने में करीब ले आती है. अरमान से भागते हुए मायरा अपनी मां अभीरा के पास पहुंच जाती है. अभीरा उसे अपने घर ले आती है और साथ ही वादा करती है कि वह उसके परिवार को खोज कर रहेगी. दूसरी तरफ अरमान और गीतांजलि उसे खोजते हैं. अरमान को मायरा मंदिर में मिलती है और वह भी अभीरा के साथ.

मायरा को अभीरा के साथ देखकर इमोशनल हो जाएगा अरमान

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और गीतांजलि भी उस मंदिर में पहुंचते है. अरमान प्रार्थना करता है कि मायरा उसके पास वापस आ जाए. जब वह प्रार्थना करता होता है, तभी उसकी नजर मायरा पर पड़ती है, जो काफी खुश दिखती है. वह उसे बुलाने वाला होता है और उसी समय वह अभीरा को देख लेता है. अभीरा और मायरा साथ में काफी खुश होते हैं. दूर से उन्हें देखकर अरमान काफी इमोशनल हो जाता है. वह सोचता है कि उसे लग रहा था कि मायरा किसी अनजान शख्स के साथ होगी, लेकिन वह तो अपनी मां के ही साथ है.

कावेरी के सामने आएगा ये सच

शो के आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि मायरा, अरमान, अभीरा, कावेरी और विद्या एक ही जगह होते हैं, लेकिन फिर भी नहीं मिल पाते. आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि दादी सा मायरा को अरमान के साथ देख लेगी. मायार, अरमान को हैप्पी फादर्स डे विश करेगी और कावेरी जान जाएगी कि ये पूकी है. ये सच्चाई जानकर कावेरी हैरान हो जाएगी. क्या कावेरी, पूकी और अरमान की सच्चाई अभीरा को बताएगी. क्या होगा आगे. क्या वह अरमान से इस बारे में बात करेगी.

यह भी पढ़ें– Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर थे अरबों के मालिक, जानें मौत के बाद छोड़ गए कितनी संपत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version