Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सिर्फ चारु नहीं, इस किरदार की भी हो जाएगी मौत, अंशुमान-अभीरा की शादी पर लगेगा ग्रहण
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai serial twist: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा, जिसके बारे में फैंस ने सोचा नहीं होगा. चारु की मौत शो में होने वाली है. अब सुनने में आ रहा है कि सीरियल से एक और अहम किरदार का सफर खत्म होने वाला है.
By Divya Keshri | July 15, 2025 7:34 AM
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि अभीरा और अरमान अलग तो हो गए है, लेकिन दोनों अभी भी एक-दूसरे को प्यार करते है. दूसरी तरफ गीताजंलि, अरमान से प्यार करती है. अभीरा की शादी की तैयारी अंशुमन के साथ चल रही है. दूसरी तरफ एक बड़ा ट्विस्ट आया कि चारु की मौत शो में होने वाली है. चारु का रोल निभा रही सलोनी संधू ने कंफर्म कर दिया कि वह अब शो का हिस्सा नहीं है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो सुरेखा की भी मौत होने वाली है.
चारु के बाद इस शख्स की होगी शो में मौत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु की मौत से पोद्दार हाउस में मातम फैल जाएगा. पूरा परिवार सदमे में होगा. अब सुनने में आ रहा है कि एक और किरदार का पत्ता सीरियल से कटने वाला है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरेखा का रोल प्ले कर रही है सई भारवे की मौत हो शो में जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, गोयनका हाउस में भयानक आग लग जाएगी. इस दौरान सारे लोग सुरक्षित निकल जाएंगे, लेकिन सुरेखा की मौत हो जाएगी.
अभीरा और अंशुमन की शादी रुक जाएगी?
रिपोर्ट में बताया जाएगा कि अभीरा और अंशुमन की शादी के दिन ये घटना होगी. दोनों के सात फेरे लेने से पहले ये भयानक हादसा गोयनका हाउस में होगा. अभीरा इस मौत से पूरी तरह से टूट जाएगी क्योंकि सुरेखा उसके मायके के परिवार का हिस्सा है. क्या इससे अंशुमन और अभीरा की शादी रुक जाएगी. अरमान भी इस शादी में होगा. क्या वह अभीरा को इस दुख की घड़ी से बाहर निकलने में मदद करेगा. आने वाला एपिसोड कई सारे टर्न एंड ट्विस्ट से भरा होगा, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा.