Home Entertainment Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा का नया शो दुर्गा देगा अनुपमा को कड़ी टक्कर, शुरू हो रहे ये 5 टीवी शो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा का नया शो दुर्गा देगा अनुपमा को कड़ी टक्कर, शुरू हो रहे ये 5 टीवी शो

0
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा का नया शो दुर्गा देगा अनुपमा को कड़ी टक्कर, शुरू हो रहे ये 5 टीवी शो

टीवी प्रेमियों के लिए एक गुडन्यूज है. सितंबर 2024 में कुछ बेहतरीन शोज शुरू होने वाले हैं, जिसका प्रोमो टीवी पर आ चुका है. लिस्ट में प्रणाली राठौड़ का नया शो दुर्गा से लेकर हसनंदानी का शो सुमन इंदौरी शामिल है. इन दोनों शोज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद प्रणाली सीरियल दुर्गा में दिखेगी, जो कलर्स पर टेलीकास्ट होगा. आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

प्रणाली राठौड़ का शो दुर्गा किस दिन से होगा शुरू

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा का सीरियल दुर्गा 16 सितंबर से शुरू होगा. शो शाम 7:40 बजे कलर्स पर आएगा. इसका प्रोमो आ चुका है, जिसमें प्रणाली एक नये लुक में दिख रही है. प्रोमो में दिखाया गया कि अनुराग और दुर्गा समाज के अलग-अलग तबके से आते हैं, लेकिन उन्हों एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. जिसके बाद कहानी में एक के बाद एक नये ट्विस्ट आएंगे.

अनीता हसनंदानी का कौन सा शो आ रहा

अनीता हसनंदानी, अशनूर कौर और जैन इमाम स्टारर शो सुमन इंदौरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. सीरियल 6 सितंबर से कलर्स पर शुरू हो गया है और ये शाम 6.30 बजे आता है. शो में अनीता की देवरानी के रोल में अशनूर नजर आएगी.

सा रे गा मा पा कब से आ रहा

सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा नये सीजन के साथ जी टीवी पर आ रहा है. शो 14 सितंबर से रात 9 बजे आएगा और इसे आप हर शनिवार-रविवार को देख सकते हैं. इस सीजन जज के रूप में और परम्परा टंडन दिखेंगे. सचिन-जिगर और गुरु रंधावा भी जज होंगे. इस साल शो की थीम है- नयी आवाज, नये अंदाज में.

जागृति: एक नई सुबह शो किस चैनल पर आएगा

जागृति: एक नई सुबह शो जी टीवी पर 16 सितंबर से शुरू होने वाला है. आर्य बब्बर इस शो से 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. वो विलेन कालीकांत ठाकुर के रोल में दिखेंगे. इसका प्रोमो आ चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि इसमें नवजात बच्चों के हाथों से नीली स्याही से एक पेपर पर छाप लिया जाता है. जिसके बाद एक छोटी बच्ची आती है और कालीकांत को टक्कर देती है.

सीरियल वसुधा किस दिन से टीवी पर शुरू होगा

सीरियल वसुधा 16 सितंबर से जी टीवी पर शुरू होने वाला है, जो रात 10:30 बजे आएगा. इसमें नौशीन अली सरदार, चंद्रिका सिंह चौहान के किरदार में दिखेंगी. वहीं, प्रिया ठाकुर इसमें वसुधा के रोल में नजर आएंगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा से वारिस की मांग करेगी दादीसा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा अब आएगी इस शो में नजर, हर्षद चोपड़ा नहीं इसके साथ करेंगी रोमांस, जान लें डेट

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version